शाहजहांपुर: जिले में पुलिस ने सट्टेबाजों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान 11 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए सट्टेबाजों के पास से पुलिस को नकदी, मोबाइल और सट्टा खेलने के दस्तावेज बरामद हुए हैं. फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार सट्टेबाजों को जेल भेज दिया है.
दरअसल, तिलहर पुलिस को सूचना मिली थी कि नगर के मोहल्ला बहादुरगंज में सट्टे का बड़ा कारोबार किया जा रहा है. पुलिस ने घेराबंदी कर 11 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है. वहीं मौके से कई मोबाइल, नकदी और सट्टा खेलने में इस्तेमाल किए जाने वाले दस्तावेज बरामद हुए. पुलिस की कार्रवाई के दौरान 2 सट्टेबाज भागने में भी कामयाब रहे. फिलहाल पुलिस का दावा है कि फरार अभियुक्तों को भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.
क्षेत्राधिकारी तिलहर परमानंद पांडे ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में सट्टेबाजी जोरों पर है. इसी के चलते क्षेत्र में दबिश दी गई, जहां मौके से 11 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें मुख्य सट्टेबाज अनुज गुप्ता समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से 17 मोबाइल और 13090 रुपये कैश बरामद हुआ है. पकड़े गए सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है.