बाराबंकी: बुधवार की रात जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. जहां मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 25 हजारी इनामी बदमाश राजू उर्फ रज्जन सहित एक और बदमाश को पकड़ा है. रज्जन के ऊपर जिले के अलग-अलग थानों में दो दर्जन से भी अधिक मुकदमे दर्ज हैं. दरअसल जिले की मसौली थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश रामपुर मार्ग पर रुके हुए है. जिसको लेकर पुलिस ने गंभीरता दिखाई और मौके पर पहुंचकर बदमाश को पकड़ लिया.
पुलिस ने 25 हजारी इमामी बदमाश राजू को पकड़ा
- जिले में लगातार दूसरे दिन भी एनकाउंटर जारी रहा और ऐसा लग रहा है कि जैसे अपराधियों की शामत आ गई है.
- जिले के मसौली थाने के थाना अध्यक्ष को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि, मसौली से रामपुर की तरफ जाने वाले मार्ग से होकर कुछ अपराधी निकलने वाले हैं .
- जिस पर पुलिस ने चेकिंग लगाई हुई थी, जैसे ही पुलिस ने अपराधियों को रोकने की कोशिश की, बचने के लिए अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.
- पुलिस ने भी आत्मरक्षा में गोलियां चलाई, जिसमें 25 हजारी इनामी बदमाश राजू उर्फ रज्जन के पैर में गोली लग गई और पुलिस ने उसे पकड़ लिया.
- वहीं उसके साथी मुबारक ने भी अपने-आप को सरेंडर कर दिया.
- वहीं फायरिंग में एक सिपाही को भी गोली लगी है. जिसे बाराबंकी जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है.
मुसौली थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि बदमाश रामपुर रोड की तरफ देखें गए हैं. इस सूचना पर एसओ मसौली तत्काल मौके पर पहुंचे और अन्य थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंची. तभी एक संदिग्ध मोटरसाइकिल दिखाई दी जिसमें दो युवक सवार थे. पुलिस ने उसको रोकने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं रुके और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें पुलिस ने भी आत्मरक्षा में फायरिंग की. एक युवक के पैर में गोली लग गई और पुलिस ने उसे पकड़ लिया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है. एक सिपाही को भी पैर में गोली लगी है. जब पकड़े गए युवक से पूछताछ की गई तो इसने अपना नाम राजू उर्फ रज्जन बताया, जिस पर 25 हजार का इनाम था.
आर एस गौतम, अपर पुलिस अधीक्षक