लखनऊ : उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल को होगा. मतदान स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण हो इसके लिए चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है. उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने बताया कि दूसरे चरण में नौ जिलों की आठ लोकसभा क्षेत्र में एक करोड़ 41 लाख 94 हजार मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. बता दें कि दूसरे चरण में कुल 85 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पुरुष मतदाताओं की संख्या 76 लाख 36 हजार 857 है. वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 65 लाख 56 हजार 504 है. उन्होंने बताया कि आगरा लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक मतदाताओं की संख्या है. यहां 19 लाख 34 हजार 850 मतदाता हैं. वहीं नगीना लोकसभा क्षेत्र में सबसे कम 15 लाख 84 हजार 111 मतदाता हैं. उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में मतदान केंद्रों की संख्या 8751 है, जिसमें तीन हजार 314 क्रिटिकल मतदेय स्थल हैं. मतदान केन्द्रों पर 1121 डिजिटल कैमरे लगाए गए हैं. साथ ही 781 वीडियो कैमरे लगाए गए हैं.
आयोग ने निष्पक्ष चुनाव के लिए 1346 सेक्टर मैजिस्ट्रेट तैनात किए हैं. 187 जोनल मैजिस्ट्रेट और 617 स्टेटिक मैजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. सामान्य प्रेक्षक की संख्या 8 है. वहीं 4 पुलिस परीक्षक तैनात हुए हैं. आठ व्यय प्रेक्षक और 41 सहायक व्यय परीक्षक की तैनाती हुई है. मतदान कार्य में कुल एक लाख छह हजार 203 कर्मचारी लगाए गए हैं. स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए पर्याप्त संख्या में अर्धसैनिक बल एवं पीएससी की तैनाती की गई है.
कुल 10 महिला प्रत्याशी
आठ लोकसभा क्षेत्रों में कुल 85 प्रत्याशी हैं. इसमें नगीना में सात, अमरोहा में 10, बुलंदशहर में नौ, अलीगढ़ में 14, हाथरस में आठ, मथुरा में 13, फतेहपुर सीकरी में 15, आगरा में नौ प्रत्याशी हैं. इसमें कुल महिला प्रत्याशियों की संख्या 10 है.