भदोही: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले का भारत ने बदला लिया है. भारत ने एलओसी के पार जाकर आतंकी कैंप पर हमला बोला और उनके कई आतंकवादी कैंपों को ध्वस्त कर भारतीय जवानों की शहादत का बदला लिया. भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान में आतंकियों पर की गई एयर स्ट्राइक में बड़ी संख्या में मारे गए आतंकियों को लेकर जहां एक तरफ पूरे देश में खुशी का माहौल है, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र के पद्मश्री रजनीकांत ने इस एयर स्ट्राइक पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो कहते हैं वो करके दिखाते हैं. एयर स्ट्राइक से भारत का पूरे विश्व में सिर गर्व से ऊंचा हुआ है.
भारत के कई हस्तशिल्प उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने में बड़ी भूमिका निभाने वाले समाजसेवी पद्मश्री रजनीकांत ने भदोही में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए भारत की जीत पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में पाक आतंकियों पर जो कार्रवाई हुई है उससे आतंकी देशों को छोड़ कर पूरे विश्व में भारत की जय जयकार हो रही है. रजनीकांत को हाल ही में उनके कार्यों को लेकर भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया है.