बुलंदशहर: खेत में पानी की नाली को लेकर विवाद बढ़ने से दो पक्षों में फायरिंग और पथराव किया गया. घटना में एक 17 वर्षीय युवक की मौत हो गई. दो पक्षों में हुई फायरिंग और पथराव से एक बच्ची समेत छह लोग घायल हो गए. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बुलंदशहर के छतारी थाना क्षेत्र अंतर्गत सालाबाद नगला जाट में खेत पर पानी को लेकर आपसी विवाद हो गया. इस दौरान आपस में कहा सुनी इतनी बढ़ गई कि नौबत हाथापाई तक आ गई. देखते ही देखते माहौल खराब होता चला गया और इस आपसी कहासुनी से शुरू हुई जंग ने राजा पुत्र नरेंद्र उम्र 17 वर्ष की जान ले ली.
मृतक राजा के परिजनों का आरोप है कि धर्मवीर और उसके परिवार के लोग खेत गाली गलौज करने लगे. उसके बाद करीब 25 लोगों को लेकर वहां इकट्ठा हो गए और इस दौरान गोली चला दी, जिसमें राजा की मौत हो गई. मौके से भारी मात्रा में पत्थर रास्तों पर पड़े हैं जो ये समझाने के लिए काफी हैं कि वहां जमकर पत्थरबाजी भी हुई है.
घटना की सूचना मिलने से पुलिस मौके पर पहुंची. जिला मुख्यालय से भी फोर्स मौके पर पहुंची. तनाव की स्थिति के मद्देनजर पुलिस ने नियंत्रण बनाया हुआ है. गांव में पीएसी भी तैनात कर दी गई है. छतारी इंस्पेक्टर का कहना है कि अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है लेकिन प्रयास जारी है. इस मामले में पीड़ित परिवार ने 9 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है और पुलिस ने 9 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है.