ETV Bharat / briefs

नैफेड ने बनाया रिकार्ड, 4 साल में 98 लाख टन दलहन-तिलहन का किया भंडारण - 98 lakh metric tonnes of pulses oiled storage,

पिछले चार साल में नैफेड ने 98 लाख मीट्रिक टन दलहन और तिलहन का भंडारण किया है, जो कांग्रेस सरकार के कार्यकाल से 14 गुना ज्यादा है. बजट 2 हजार करोड़ से 42 हजार करोड़ किया गया, जो 21 गुना ज्यादा है

नैफेड निदेशक अशोक ठाकुर
author img

By

Published : Mar 6, 2019, 5:28 PM IST

झांसी : भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ नैफेड के निदेशक अशोक ठाकुर का कहना है कि नैफेड कभी 2500 करोड़ रुपये के घाटे में हुआ करती थी. सरकार बदलने के बाद इसके भंडारण की क्षमता बढ़ी और इसके बजट में 21 गुना की बढ़ोतरी की गई है. झांसी में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए ठाकुर ने कहा कि नैफेड किसानों को पहले की तुलना में अधिक कीमत दे रही है.

नैफेड की क्षमता और भंडारण में हुई बढ़ोत्तरी.

अशोक ठाकुर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि नैफेड कभी ढाई हजार करोड़ के घाटे में थी. साल 2009 से 2014 के बीच इसने 7 लाख टन मीट्रिक टन दलहन और तिलहन का भंडारण किया. सरकार बदलने के बाद नैफेड की बैंक गारंटी 2 हजार करोड़ से बढ़ाकर 42 हजार करोड़ की गई. यह अपने आप में रिकार्ड है.

अशोक ठाकुर ने आगे कहा कि पिछले चार साल में नैफेड ने 98 लाख मीट्रिक टन दलहन और तिलहन का भंडारण किया है, जो कांग्रेस सरकार के कार्यकाल से 14 गुना ज्यादा है. बजट 2 हजार करोड़ से 42 हजार करोड़ किया गया, जो 21 गुना ज्यादा है. नैफेड अब किसानों को ज्यादा दाम दे रही है. गांवों को 14.5 करोड़ लाख का बजट दिया गया है. इसे सहकारी संस्थाओं के माध्यम से गांव में लागू करेंगे तो आम लोगों को भी फायदा मिलेगा.

झांसी : भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ नैफेड के निदेशक अशोक ठाकुर का कहना है कि नैफेड कभी 2500 करोड़ रुपये के घाटे में हुआ करती थी. सरकार बदलने के बाद इसके भंडारण की क्षमता बढ़ी और इसके बजट में 21 गुना की बढ़ोतरी की गई है. झांसी में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए ठाकुर ने कहा कि नैफेड किसानों को पहले की तुलना में अधिक कीमत दे रही है.

नैफेड की क्षमता और भंडारण में हुई बढ़ोत्तरी.

अशोक ठाकुर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि नैफेड कभी ढाई हजार करोड़ के घाटे में थी. साल 2009 से 2014 के बीच इसने 7 लाख टन मीट्रिक टन दलहन और तिलहन का भंडारण किया. सरकार बदलने के बाद नैफेड की बैंक गारंटी 2 हजार करोड़ से बढ़ाकर 42 हजार करोड़ की गई. यह अपने आप में रिकार्ड है.

अशोक ठाकुर ने आगे कहा कि पिछले चार साल में नैफेड ने 98 लाख मीट्रिक टन दलहन और तिलहन का भंडारण किया है, जो कांग्रेस सरकार के कार्यकाल से 14 गुना ज्यादा है. बजट 2 हजार करोड़ से 42 हजार करोड़ किया गया, जो 21 गुना ज्यादा है. नैफेड अब किसानों को ज्यादा दाम दे रही है. गांवों को 14.5 करोड़ लाख का बजट दिया गया है. इसे सहकारी संस्थाओं के माध्यम से गांव में लागू करेंगे तो आम लोगों को भी फायदा मिलेगा.

Intro:झांसी. राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ नेफेड के निदेशक अशोक ठाकुर का कहना है कि नेफेड कभी 2500 करोड़ रुपये के घाटे में हुआ करती थी। सरकार बदलने के बाद इसके भंडारण की क्षमता बढ़ी और इसके बजट में 21 गुना की बढ़ोत्तरी की गई है। झांसी में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आये ठाकुर ने कहा कि नेफेड किसानों को पहले की तुलना में अधिक कीमत दे रही है।


Body:अशोक ठाकुर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि नेफेड कभी ढाई हजार करोड़ के घाटे में थी। साल 2009 से 2014 के बीच इसने 7 लाख टन मीट्रिक टन दलहन और तिलहन का भंडारण किया। सरकार बदलने के बाद नेफेड की बैंक गारंटी 2000 करोड़ से बढ़ाकर 42000 करोड़ की गई। यह अपने आप मे रिकार्ड है।


Conclusion:अशोक ठाकुर ने आगे कहा कि पिछले चार साल में नेफेड ने 98 लाख मीट्रिक टन दलहन और तिलहन का भंडारण किया है जो कांग्रेस सरकार के कार्यकाल से 14 गुना ज्यादा है। बजट 2000 करोड़ से 42000 करोड़ किया गया जो 21 गुना ज्यादा है। नेफेड अब किसानों को ज्यादा दाम दे रही है। ठाकुर ने कहा कि 14.5 करोड़ लाख का बजट गांव को दिया गया है। इसे सहकारी संस्थाओं के माध्यम से गांव में लागू करेंगे तो आम लोगों को भी फायदा मिलेगा।

बाइट - अशोक ठाकुर - निदेशक, नेफेड

लक्ष्मी नारायण शर्मा
झांसी
9454013045
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.