लखनऊ : योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के बगावती तेवर दिखाए जाने के बाद योगी सरकार और बीजेपी नेतृत्व हरकत में आ गई है. यही वजह है कि डिप्टी सीएम डॉक्टर दिनेश शर्मा ने मंत्री राजभर की मान मनोबल करने के लिए उनके आवास पहुंच गए. इस दौरान दोनों लोगों के बीच करीब 20 मिनट की मुलाकात हुई.
डिप्टी सीएम डॉक्टर दिनेश शर्मा से मिलने के बाद ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि दिनेश शर्मा सामान्य रूप से उनसे मिलने आए थे. वो उनके मित्र हैं अभी पिछले दिनों भी आए थे, वह अपने स्टैंड पर कायम हैं. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी उनकी बातों को नहीं मान रही तो हम भी डूबेंगे सनम तुमको भी ले डूबेंगे. उन्होंने कहा कि फैसला 24 तारीख को करेंगे कहां रहेंगे किसके साथ रहेंगे. 2019 के चुनाव में आगे की रणनीति के बारे में कहा कि इसका फैसला वह 24 तारीख की रैली में करने वाले हैं .वह अभी फिलहाल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने का इंतजार कर रहे हैं.