ETV Bharat / briefs

जानिए नए सत्र में मेडिकल क्लासेस को लेकर कितना तैयार है रायबरेली एम्स

रायबरेली एम्स परिसर का केवल रेजिडेंशियल विंग तैयार है. वहीं 50 छात्रों की इस पायनियर बैच को शुरु करने को लेकर पहले आईटीआई परिसर में क्लासेज चलाने की खबर थी, लेकिन सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए एम्स प्रशासन ने इसे अपने परिसर में ही शुरु करने का मन बनाया है. एम्स परिसर में ही चलेगी मेडिकल क्लासेस

जानकारी देते ईटीवी संवाददाता.
author img

By

Published : Feb 1, 2019, 9:11 AM IST

रायबरेली : एम्स में आगामी सत्र से एकेडमिक सेंशन में मेडिकल क्लासेज की शुरुआत हो रही है. बीते 16 दिसंबर को रायबरेली के दौरे में प्रधानमंत्री मोदी ने इस बाबत औपचारिक घोषणा भी की थी, फिलहाल मुंशीगंज स्थित इस परिसर का केवल रेजिडेंशियल विंग तैयार है. वहीं 50 छात्रों की इस पायनियर बैच को शुरु करने को लेकर पहले आईटीआई परिसर में क्लासेज चलाने की खबर थी, लेकिन सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए एम्स प्रशासन ने इसे अपने परिसर में ही शुरु करने का मन बनाया है.

जानकारी देते ईटीवी संवाददाता.

undefined

एम्स रायबरेली में रेजिडेंशियल विंग तैयार हो चुका है, लेकिन अकादमिक विंग तैयार नहीं है और न ही मेडिकल कॉलेज का प्रेमीसेस तैयार हो पाया है. इस लिहाज से मेडिकल क्लासेज की शुरुआत और कहीं किए जाने को लेकर एम्स प्रशासन द्वारा कुछ जगहों को जांचा भले ही गया था, लेकिन अंत मे इसी परिसर के एक ब्लॉक की रेजिडेंशियल विंग में ही 50 छात्रों की क्लासेज शुरु की गई थी.

एम्स परिसर में वर्तमान में तैनात कोई प्रशासनिक अधिकारी या मेडिकल स्टॉफ कैमरे पर बोलने को तैयार नही हुआ. क्लासेस की शुरुआत और स्थल के निर्धारण को लेकर अनौपचारिक रुप से पुष्टि जरुर की, साथ ही मेडिकल क्लास के लिए अन्य जरुरी सभी इंफ्रास्ट्रक्चर की व्यवस्था की बात कही है.

दरअसल, रायबरेली एम्स के मेंटरशिप से जुड़ी सभी जिम्मेदारी पीजीआई चंडीगढ़ को सौंपी गई है, उसके डायरेक्टर फिलहाल इस एम्स के प्रभारी है साथ ही सभी रिक्रूटमेंट व गवर्नेंस बॉडी के निर्देशों में उनकी निर्णायक भूमिका रहती है. एम्स की स्वीकृति स्थानीय सांसद सोनिया गांधी के विशेष प्रयासों द्वारा हुई थी, लेकिन एम्स में ओपीडी की सुविधा बीते वर्ष 2018 में ही शुरु हो सकी थी. प्रधानमंत्री मोदी द्वारा रायबरेली दौरे में ही वर्ष 2019 के सत्र से एम्स के इस परिसर में मेडिकल क्लासेज की शुरुआत करने की औपचारिक घोषणा हो गई थी.

रायबरेली : एम्स में आगामी सत्र से एकेडमिक सेंशन में मेडिकल क्लासेज की शुरुआत हो रही है. बीते 16 दिसंबर को रायबरेली के दौरे में प्रधानमंत्री मोदी ने इस बाबत औपचारिक घोषणा भी की थी, फिलहाल मुंशीगंज स्थित इस परिसर का केवल रेजिडेंशियल विंग तैयार है. वहीं 50 छात्रों की इस पायनियर बैच को शुरु करने को लेकर पहले आईटीआई परिसर में क्लासेज चलाने की खबर थी, लेकिन सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए एम्स प्रशासन ने इसे अपने परिसर में ही शुरु करने का मन बनाया है.

जानकारी देते ईटीवी संवाददाता.

undefined

एम्स रायबरेली में रेजिडेंशियल विंग तैयार हो चुका है, लेकिन अकादमिक विंग तैयार नहीं है और न ही मेडिकल कॉलेज का प्रेमीसेस तैयार हो पाया है. इस लिहाज से मेडिकल क्लासेज की शुरुआत और कहीं किए जाने को लेकर एम्स प्रशासन द्वारा कुछ जगहों को जांचा भले ही गया था, लेकिन अंत मे इसी परिसर के एक ब्लॉक की रेजिडेंशियल विंग में ही 50 छात्रों की क्लासेज शुरु की गई थी.

एम्स परिसर में वर्तमान में तैनात कोई प्रशासनिक अधिकारी या मेडिकल स्टॉफ कैमरे पर बोलने को तैयार नही हुआ. क्लासेस की शुरुआत और स्थल के निर्धारण को लेकर अनौपचारिक रुप से पुष्टि जरुर की, साथ ही मेडिकल क्लास के लिए अन्य जरुरी सभी इंफ्रास्ट्रक्चर की व्यवस्था की बात कही है.

दरअसल, रायबरेली एम्स के मेंटरशिप से जुड़ी सभी जिम्मेदारी पीजीआई चंडीगढ़ को सौंपी गई है, उसके डायरेक्टर फिलहाल इस एम्स के प्रभारी है साथ ही सभी रिक्रूटमेंट व गवर्नेंस बॉडी के निर्देशों में उनकी निर्णायक भूमिका रहती है. एम्स की स्वीकृति स्थानीय सांसद सोनिया गांधी के विशेष प्रयासों द्वारा हुई थी, लेकिन एम्स में ओपीडी की सुविधा बीते वर्ष 2018 में ही शुरु हो सकी थी. प्रधानमंत्री मोदी द्वारा रायबरेली दौरे में ही वर्ष 2019 के सत्र से एम्स के इस परिसर में मेडिकल क्लासेज की शुरुआत करने की औपचारिक घोषणा हो गई थी.
Intro:कितना तैयार है रायबरेली एम्स,आने वाले सत्र में मेडिकल क्लासेज को शुरु करने को लेकर?


31 जनवरी 2019 - रायबरेली

रायबरेली एम्स में आगामी सत्र से एकैडमिक सेंशन में मेडिकल क्लासेज की शुरुआत हो रही है।बीते 16 दिसंबर को रायबरेली के दौरे में प्रधानमंत्री मोदी ने इस बाबत औपचारिक घोषणा भी की थी,फ़िलहाल मुंशीगंज स्थित इस परिसर का केवल रेजिडेंशियल विंग तैयार है पर 50 स्टूडेंट्स की इस पायनियर बैच को शुरु करने को लेकर पहले आईटीआई परिसर में क्लासेज चलाने की ख़बर थी पर सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए एम्स प्रशासन ने इसे अपने परिसर में ही शुरु करने का मन बनाया है।


Body:रायबरेली के एम्स परिसर के निर्माण कार्य का जायज़ा लेने और वहा कि वास्तविक स्थिति को जानने के लिए ETV पहुंचा रायबरेली के मुंशीगंज स्थित एम्स परिसर।

एम्स रायबरेली में रेजिडेंशियल विंग तैयार हो चुका है पर अकादमिक विंग तैयार नही है न ही मेडिकल कॉलेज का प्रेमीसेस तैयार हो पाया है इस लिहाज से मेडिकल क्लासेज की शुरुआत अन्यत्र कही किये जाने को लेकर एम्स प्रशासन द्वारा कुछ जगहों को जांचा भले ही गया था,पर अंत मे इसी परिसर के एक ब्लॉक की रेजिडेंशियल विंग में ही 50 छात्रों की क्लासेज शुरु की गई थी।

रायबरेली एम्स परिसर में वर्तमान में तैनात कोई प्रशासनिक अधिकारी या मेडिकल स्टाफ़ ETV के कैमरे पर बोलने को तैयार नही हुआ पर क्लासेस की शुरुआत और स्थल के निर्धारण को लेकर अनौपचारिक रुप से पुष्टि जरुर की,साथ ही मेडिकल क्लास के लिए अन्य जरुरी सभी इंफ्रास्ट्रक्चर की व्यवस्था भी की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि रायबरेली एम्स के मेंटरशिप से जुड़ी सभी जिम्मेदारी पीजीआई चंडीगढ़ को सौंपी गई है,उसके डायरेक्टर ही फ़िलहाल इस एम्स के प्रभारी है साथ ही सभी रिक्रूटमेंट व गवर्नेंस बॉडी के डिसिशन में उनकी निर्णायक भूमिका रहती है।


Conclusion:रायबरेली एम्स की स्वीकृति स्थानीय सांसद सोनिया गांधी के विशेष प्रयासों द्वारा हुई थी पर एम्स में ओपीडी की सुविधा बीते वर्ष 2018 में ही शुरु हो सकी थी।प्रधानमंत्री मोदी द्वारा अपने रायबरेली दौरे में ही वर्ष 2019 के सत्र से एम्स के इस परिसर में मेडिकल क्लासेज की शुरुआत की औपचारिक घोषणा की गई थी।

विज़ुअल:संबंधित विज़ुअल व पीटीसी

प्रणव कुमार - 7000024034


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.