लखनऊ: आगामी 7 सितंबर से फिर से शहरवासियों को लखनऊ मेट्रो की सुविधा मिलने लगेगी. 21 मार्च को लॉकडाउन के बाद अब फिर से यात्री अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए मेट्रो का इस्तेमाल कर सकेंगे. मेट्रो की सुविधा मिलने से यात्रियों को अपनी मंजिल तक पहुंचने में काफी सुविधा होगी. केंद्र सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद अब लखनऊ मेट्रो भी चार माह से ज्यादा समय के बाद फिर से पटरी पर दौड़ती नजर आएगी.
कोरोना महामारी के कारण उत्तर प्रदेश में जब 21 मार्च से सरकार ने लॉकडाउन घोषित किया तो अन्य परिवहन सुविधाओं की तरह लखनऊ मेट्रो के संचालन पर भी रोक लगा दी गई. इसके बाद जब अनलॉक हुआ तो परिवहन निगम की बसों के साथ ही ऑटो, टेंपो, ई रिक्शा और सिटी बस को संचालन की इजाजत दे दी गई, लेकिन लखनऊ मेट्रो को हरी झंडी नहीं मिली. अब आगामी 7 सितंबर से 4 माह से ज्यादा समय के बाद लखनऊ में एक बार फिर से मेट्रो संचालित होती हुई नजर आएगी.
शहरवासी 7 सितंबर से अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए मेट्रो का इस्तेमाल कर सकेंगे. लखनऊ मेट्रो से जुड़े पदाधिकारियों ने बताया कि कॉपोरेशन की पूरी तैयारी है. सभी कोच संचालन के लिए पूरी तरह तैयार हैं. हर दिन लखनऊ मेट्रो को बिना सवारियों के ऑपरेट कर टेस्ट किया जाता है. ऐसे में 7 सितंबर से लखनऊ मेट्रो रेल संचालित होगी तो यात्रियों को किसी तरह की कोई समस्या नहीं आएगी बल्कि उन्हें यातायात के लिए पूरी सुविधा मिलेगी.
7 सितंबर से लखनऊ में मेट्रो का संचालन तो शुरू हो जाएगा, लेकिन अभी सरकार ने स्कूल और कॉलेजों को खुलने की इजाजत नहीं दी है. वहीं शहर में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. दफ्तरों में अभी ज्यादा कर्मचारी भी नहीं आ रहे हैं. ऐसे में मेट्रो अगर संचालित भी होती है तो यह कॉरपोरेशन के लिए घाटे का ही सौदा साबित होगा.