अमरोहा: जनपद के आदमपुर थाना इलाके के गांव मुबारकपुर कला में रविवार को दो लोगो को तेदुएं ने घायल कर दिया था. वही तेंदुआ सोमवार को खुद गांव के ही गन्ने के खेतों के पास एक कुएं में गिर गया जिसको पकड़ने के लिए आगरा से स्पेशल टीम बुलाई गई.
आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव मुबारकपुर कला में रविवार सुबह एक तेंदुआ आबादी में घुस आया था. उसने एक-एक करके दो ग्रामीणों पर हमला बोल दिया था. गांव के ही करन सिंह की मानें तो तेंदुआ पहले प्रदीप के घर में छलांग मार कर घुसा जहां उसने हरचरन सिंह को घायल कर दिया. इसके बाद जब गांव वाले इकठ्ठा हुए तो तेंदुआ चारा रखने के गोदाम में घुस गया जिसका दरवाजा खुला था और तेंदुआ लगभग 3 घंटे तक उसी गोदाम में भूसे पर सोता रहा. इस बीच वन विभाग की टीम सिविल पुलिस के साथ पहुंची, तो तेंदुआ जंगल की ओर फरार हो गया जिसके बाद गांव वाले और वन विभाग की टीम और पुलिस तेंदुए के पीछे खेतों की तरफ चले गए. मगर तेंदुआ गन्ने के खेतों में छिप गया.
इसे भी पढ़ें-प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए उतरे भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी
वन विभाग की टीम तेदुएं को पकड़ने का प्रयास कर रही थी, लेकिन खुद को बचाने के चक्कर में तेंदुआ खेत के पास में बने कुएं के अंदर गिर गया जिसके बाद हंगामा खड़ा हो गया और ग्रामीणों के साथ-साथ मौके पर वन विभाग के आला अधिकारी पहुंचने लगे.