लखनऊ: सर्राफा बाजार में इन दिनों चोरी की घटनाओं में बडे़ पैमाने में इजाफा देखा जा रहा है. फिर से आज राजधानी मोहनलालगंज क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मदा खेड़ा मंदिर की सर्राफा की दुकान से लगभग 40 लाख रुपये की चोरी हुई है. चोरों ने दुकान में सेंध करके लगभग 40 से 50 लाख का सामान चुराया है.
सर्राफा व्यापारी ने बताया कि उसकी दुकान से लगभग 40 लाख के आस-पास का सामान चोरों ने सेंध लगाकर चोरी किया है. स्थानीय पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान उठते हैं कि चोरों के हौसले कितने बुलंद हैं. राजधानी में बदमाशों ने इससे पहले भी लूटपाट डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.
दिनदहाड़े बेखौफ बदमाशों ने जब चाहा और जहां चाहा संगीन वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. पुलिस इन पर अंकुश लगाने के लिए दावा कर रही है. लखनऊ में पुलिस अपराधियों पर अंकुश लगाने में आज से नहीं बल्कि पहले से नाकाम साबित हुई थी, लेकिन कप्तान कलानिधि नैथानी के आने के बाद से ही बेखौफ अपराधियों ने सलामी पेश करना शुरू कर दिया था.
फिलहाल सर्राफा की दुकान में हुई चोरी से लोगों में काफी आक्रोश है. स्थानीय व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाएं. वहीं पुलिस प्रशासन के ऊपर सवालिया निशान भी उठाया है कि इतनी बड़ी चोरी आखिर कैसे हुई.