बुलंदशहर: पिछले दिनों गलवान घाटी में शहीद हुए वीर सपूतों को जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी ने श्रद्धांजलि दी. इस दौरान पार्टी ने कैंडल मार्च भी निकाला. इस मौके पर चीन निर्मित सभी सामानों का पूर्ण रूप से बहिष्कार करने और कराने का प्रण भी लिया गया.
गलवान घाटी में बीते दिनों शहीद हुए भारतीय जवानों की शहादत को याद करते हुए जिले के काला आम चौराहा पर जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग अपनाते हुए कैंडल मार्च निकाला. इस मौके पर शहीद स्मारक पर वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान 2 मिनट का मौन धारण करते हुए शहर के कालाआम चौराहा पर स्थित शहीद चौक पर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की गई.
इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि चीन निर्मित सभी सामानों का पूर्ण रूप से बहिष्कार होना चाहिए. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने एकजुटता दिखाते हुए कहा कि अगर उनकी कहीं कोई आवश्यकता होगी तो वो सभी कार्यकर्ता पूरी तरह से तैयार हैं. फिलहाल लागातार ये देखा जा सकता है कि चीन के द्वारा जो दुस्साहस दिखाया गया, उसमे भारतीय सैनिकों ने आत्मबल और हौसले के साथ मुकाबला किया. इस घटनाक्रम के बाद से लगातार देश में चाइना के प्रति उबाल देखने को मिल रहा है.
इस मौके पर प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष दीपक जादौन, जिला महामंत्री अनुज चौहान, दीपक राणा, शैलेंद्र राणा, प्रदीप चौधरी , पंकज सोलंकी, सुमित सिंह और सहारनपुर मंडल प्रभारी धीरेंद्र सिंह भी मौजूद रहे.