लखनऊ: आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने पुलिस कर्मचारियों की अभद्र भाषा का प्रयोग करने को गंभीरता से लिया है. उन्होंने डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी को पत्र लिखकर पुलिस कर्मियों के लिए व्यवहार प्रशिक्षण की मांग की है.
पुलिस अधिकारियों के ऑडियो सहित भेजा पत्र
आईपीएस अमिताभ ठाकुर की पत्नी एक्टिविस्ट नूतन ठाकुर ने बताया कि आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने डीजीपी से जनता के प्रति पुलिसिया भाषा में सुधार लाने के उद्देश्य से पुलिस कर्मचारियों को विशेष व्यवहार प्रशिक्षण देने का आग्रह किया है. अमिताभ ठाकुर ने अपने पत्र के साथ पूर्व इंस्पेक्टर जेठवारा प्रतापगढ़ विनोद यादव और इंस्पेक्टर गोविंद नगर कानपुर नगर अनुराग मिश्रा की ऑडियो क्लिप भी डीजीपी को भेजी है, जिसमें दोनों पीड़ित व्यक्ति के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए सुने जा सकते हैं.
अमिताभ ठाकुर ने अपने पत्र में कहा कि यदि इंस्पेक्टर रैंक के अफसर इस तरह की निंदनीय भाषा का प्रयोग कर रहे हैं तो यह विचारणीय विषय है. इससे स्पष्ट है कि कार्यरत पुलिस कर्मचारियों के व्यवहार प्रशिक्षण पर विशेष बल देने की आवश्यकता है, ताकि वह अनुचित भाषा का प्रयोग न करें.
बीते दिनों प्रतापगढ़ और कानपुर से पुलिस कर्मचारियों के फोन पर अभद्र भाषा में बात करते हुए ऑडियो वायरल हुए थे, जिसके बाद से लगातार पुलिस के व्यवहार को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. इसी बीच अमिताभ ठाकुर ने डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी से पुलिस कर्मचारियों के व्यवहार प्रशिक्षण को लेकर पत्र लिखा है.