ETV Bharat / briefs

बस्ती: बहुप्रतीक्षित सर्किट हाउस का उद्घाटन, शहर में ठहरने की मिलेगी बेहतर सुविधा - सर्किट हाउस

बस्ती में सालों से बहुप्रतीक्षित सर्किट हाउस का सांसद हरीश द्विवेदी ने उद्घाटन किया है. सर्किट हाउस के उद्घाटन से जिले में किसी बड़े इवेंट के समय इसमें ठहरने की बेहतर सुविधा मिल सकेगी. वहीं चुनाव के समय में इसकी उपयोगिता भी बढ़ जाएगी.

बहुप्रतीक्षित सर्किट हाउस का उद्घाटन.
author img

By

Published : Mar 8, 2019, 10:06 PM IST

बस्ती: जिले में लंबे समय से अधर में लटके नवनिर्मित सर्किट हाउस का सांसद हरीश द्विवेदी ने विधिवत पूजा-पाठ कर उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने इस परियोजना को केंद्र सरकार की बड़ी उपलब्धी बताया है. सर्किट हाउस जैसी जरूरी सुविधा से मंडल मुख्यालय जहां कई सालों से अछूता रहा. वहीं इसके उद्घाटन से जिले में किसी बड़े इवेंट के समय इसमें ठहरने की बेहतर व्यवस्था होगी. वहीं चुनाव के समय में इसकी उपयोगिता भी बढ़ जाएगी.

बहुप्रतीक्षित सर्किट हाउस का उद्घाटन.

इस अत्याधुनिक सर्किट हाउस का निर्माण 560.44 लाख रुपये की लागत हुआ है. इसमें दो वीवीआइपी सूईट, 4 वीआईपी सूट, मीटिंग हॉल, डायनिंग हाल, वेटिंग हॉल, किचेन, गार्डेन जैसी सुविधा उपलब्ध है. सर्किट हाउस की खास बात यह है कि इसमें बने सारे भवन वातानुकूलित हैं.

सर्किट हाउस के निर्माण को लेकर सदर विधायक दयाराम चौधरी ने कहा कि इसका पूरा श्रेय केंद्र सरकार को जाता है. जिन्होंने सिर्फ विकास को ही उपना उद्देश्य बनाते हुए इसका निर्माण कराया है. उन्होंने कहा कि जिले को लगातार केंद्र सरकार की ओर से विकास की सौगातें मिल रहीं हैं.

वहीं आयुक्त अनिल कुमार सागर का कहना है कि अत्याधुनिक सर्किट हाउस का निर्माण जिले के लिए बहुत खास है. लोगों को इसकी लंबे समय से प्रतीक्षा थी.

जिलाधिकारी डॉ. राजशेखर ने सर्किट हाउस के निर्माण को लेकर कहा कि चुनाव के समय में इस भवन का महत्व बढ़ जाएगा. उन्होंने कहा कि जल्द ही बिल्डिंग को राजकीय निर्माण निगम से हैंडओवर करा दिया जाएगा साथ ही भवन में बचे कार्यों को जल्द पुरा कर 15 मार्च से लोगों के लिए खोल दिया जाएगा.

बस्ती: जिले में लंबे समय से अधर में लटके नवनिर्मित सर्किट हाउस का सांसद हरीश द्विवेदी ने विधिवत पूजा-पाठ कर उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने इस परियोजना को केंद्र सरकार की बड़ी उपलब्धी बताया है. सर्किट हाउस जैसी जरूरी सुविधा से मंडल मुख्यालय जहां कई सालों से अछूता रहा. वहीं इसके उद्घाटन से जिले में किसी बड़े इवेंट के समय इसमें ठहरने की बेहतर व्यवस्था होगी. वहीं चुनाव के समय में इसकी उपयोगिता भी बढ़ जाएगी.

बहुप्रतीक्षित सर्किट हाउस का उद्घाटन.

इस अत्याधुनिक सर्किट हाउस का निर्माण 560.44 लाख रुपये की लागत हुआ है. इसमें दो वीवीआइपी सूईट, 4 वीआईपी सूट, मीटिंग हॉल, डायनिंग हाल, वेटिंग हॉल, किचेन, गार्डेन जैसी सुविधा उपलब्ध है. सर्किट हाउस की खास बात यह है कि इसमें बने सारे भवन वातानुकूलित हैं.

सर्किट हाउस के निर्माण को लेकर सदर विधायक दयाराम चौधरी ने कहा कि इसका पूरा श्रेय केंद्र सरकार को जाता है. जिन्होंने सिर्फ विकास को ही उपना उद्देश्य बनाते हुए इसका निर्माण कराया है. उन्होंने कहा कि जिले को लगातार केंद्र सरकार की ओर से विकास की सौगातें मिल रहीं हैं.

वहीं आयुक्त अनिल कुमार सागर का कहना है कि अत्याधुनिक सर्किट हाउस का निर्माण जिले के लिए बहुत खास है. लोगों को इसकी लंबे समय से प्रतीक्षा थी.

जिलाधिकारी डॉ. राजशेखर ने सर्किट हाउस के निर्माण को लेकर कहा कि चुनाव के समय में इस भवन का महत्व बढ़ जाएगा. उन्होंने कहा कि जल्द ही बिल्डिंग को राजकीय निर्माण निगम से हैंडओवर करा दिया जाएगा साथ ही भवन में बचे कार्यों को जल्द पुरा कर 15 मार्च से लोगों के लिए खोल दिया जाएगा.

Intro:रिपोर्ट- सतीश श्रीवास्तव
बस्ती यूपी
मो- 9889557333

- सर्किट हाउस की मिली सौगात

- कई साल से किसी तारनहार का इंतजार कर रहा करोडो की लागत से बन रहे सर्किट हाउस के आखिर कार अच्छे दिन आ ही गये, चुनाव से पहले सरकार और स्थानीय प्रशासन के प्रयास से नवनिर्मित सर्किट हाउस का उदघाटन कर दिया गया, मंडल मुख्यालय पर लंबे समय से निर्माणाधीन सर्किट हाउस अंतत: पूरा हो गया। इस बहु प्रतीक्षित परियोजना का सांसद हरीश द्विवेदी ने विधिवत पूजन-अर्चन के बाद उद्घाटन किया। कहा, यह एक उपलब्धि है। सर्किट हाउस जैसी जरूरी सुविधा से मंडल मुख्यालय अछूता रहा। अब इसमें ठहरने की बेहतर व्यवस्था होगी। चुनाव के समय में इसकी उपयोगिता बढ़ जाएगी।


Body:
560.44 लाख रुपये की लागत से अत्याधुनिक सर्किट हाउस का निर्माण हुआ है। इसमें दो वीवीआइपी सूट, 4 वीआइपी सूट, मीटिग हाल, डायनिग हाल, वेटिग हाल, किचेन, गार्डेन जैसी सुविधा उपलब्ध है। पूरा भवन वातानुकूलित है। सदर विधायक दयाराम चौधरी ने कहा, सरकार ने केवल विकास को ही उपना उद्देश्य बनाया है। जिले को लगातार सौगाते मिल रहीं हैं। आयुक्त अनिल कुमार सागर ने कहा, बस्ती के लिए यह पल खास है। लोगों को इसकी प्रतीक्षा लंबे समय से थी। जिलाधिकारी डा. राजशेखर ने कहा, चुनाव के समय में इस भवन का महत्व बढ़ जाएगा। जल्द ही बिल्डिग पीडब्ल्यूडी को राजकीय निर्माण निगम से हैंडओवर करा दिया जाएगा। कहा, भवन में कुछ काम बाकी है, गार्डेन का कार्य जल्द पूरा कर लिया जाएगा। 15 मार्च से यहां लोग ठहर सकेंगे।

बस्ती यूपी


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.