ETV Bharat / briefs

2 साल पहले रचाई शादी, विदाई के नाम पर भेजा तलाक का नोटिस - लखनऊ हिंदी खबरें

राजधानी में महिलाओं के खिलाफ अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अपराध का एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने शादी के दो साल बाद एक महिला को तलाक का नोटिस दे दिया. युवक ने शादी के बाद महिला की विदाई भी नहीं करवाई थी.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 4:19 AM IST

लखनऊ: राजधानी में महिलाओं पर उत्पीड़न के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. जिले में साल 2019 में अरबीना ने फरजान नामक युवक से निकाह किया था. शादी के बाद विदाई की बात आई तो फरजान ने अरबीना को समय दिया कि वो 3 महीने बाद उसको विदा करके अपने घर ले जाएगा. उसके बाद फरजान विदाई के नाम पर अरबीना को तारीख पर तारीख देता रहा, जिसके बाद उसने महिला को तलाक का नोटिस भेज दिया. जिसकी शिकायत पीड़िता ने शुक्रवार को नाका पुलिस से की है.

2 साल पहले हुई थी शादी

अरबीना की शादी साल 2019 में मुस्लिम रीति रिवाज से फरजान से हुई थी. शादी के बाद से ही पति फरजान ने विदाई का बहाना बनाना शुरू कर दिया. जब भी महिला की तरफ से विदाई की बात कही जाती तो फरजान कोई ना कोई आगे की तारीख दे देता. लगभग 2 साल बीतने के बाद फरजान ने महिला के घर तलाक का नोटिस भेज दिया. जिससे महिला के घरवाले परेशान हो गए. वहीं जब अरबीना मामले को लेकर प्रधान के घर पहुंची, तो उन लोगों ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि जिस तरह शादी की है, उसी तरह तुम समझो. हमसे इसका कोई मतलब नहीं है. तब से अरबीना इंसाफ के लिए थाने के चक्कर काट रही थी.

पुलिस करेगी सहायता

शुक्रवार को अरबीना जब थाना नाके पहुंची, तो वहां पर पुलिस ने अरबीना की तहरीर लेकर उसको दिलासा दी. पुलिस ने उससे जल्द से जल्द उचित कार्रवाई करने की बात कही. वहीं नाका कोतवाल मनोज कुमार का कहना है कि एक महिला द्वारा शिकायती पत्र दिया गया है. उस शिकायती पत्र के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

लखनऊ: राजधानी में महिलाओं पर उत्पीड़न के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. जिले में साल 2019 में अरबीना ने फरजान नामक युवक से निकाह किया था. शादी के बाद विदाई की बात आई तो फरजान ने अरबीना को समय दिया कि वो 3 महीने बाद उसको विदा करके अपने घर ले जाएगा. उसके बाद फरजान विदाई के नाम पर अरबीना को तारीख पर तारीख देता रहा, जिसके बाद उसने महिला को तलाक का नोटिस भेज दिया. जिसकी शिकायत पीड़िता ने शुक्रवार को नाका पुलिस से की है.

2 साल पहले हुई थी शादी

अरबीना की शादी साल 2019 में मुस्लिम रीति रिवाज से फरजान से हुई थी. शादी के बाद से ही पति फरजान ने विदाई का बहाना बनाना शुरू कर दिया. जब भी महिला की तरफ से विदाई की बात कही जाती तो फरजान कोई ना कोई आगे की तारीख दे देता. लगभग 2 साल बीतने के बाद फरजान ने महिला के घर तलाक का नोटिस भेज दिया. जिससे महिला के घरवाले परेशान हो गए. वहीं जब अरबीना मामले को लेकर प्रधान के घर पहुंची, तो उन लोगों ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि जिस तरह शादी की है, उसी तरह तुम समझो. हमसे इसका कोई मतलब नहीं है. तब से अरबीना इंसाफ के लिए थाने के चक्कर काट रही थी.

पुलिस करेगी सहायता

शुक्रवार को अरबीना जब थाना नाके पहुंची, तो वहां पर पुलिस ने अरबीना की तहरीर लेकर उसको दिलासा दी. पुलिस ने उससे जल्द से जल्द उचित कार्रवाई करने की बात कही. वहीं नाका कोतवाल मनोज कुमार का कहना है कि एक महिला द्वारा शिकायती पत्र दिया गया है. उस शिकायती पत्र के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.