आगरा: पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद देश भर में गुस्सा है. ऐसे में आगरा शहर के कई होटल संचालकों ने अपने होटल में कश्मीर के लोगों को कमरा नहीं देने का ऐलान किया है. होटलों ने रिशेप्सन पर एक पोस्टर लगाया है,जिसमें लिखा है कि 'कश्मीरीज आर नॉट अलाउड'.
होटल संचालकों का कहना है कि देश के सिपाहियों पर हमला करने में कश्मीर के लोगों का हाथ है और हम इन्हें अपने यहां कमरा नहीं दे पाएंगे. ईदगाह क्षेत्र में होटल रिज और कृष्ना होटल में कश्मीरी नॉट अलाउड के पास्टर लगा दिए गए हैं. पोस्टर के साथ तिरंगा लगाकर खुद के इंडियन होने की बात कही है और साथ ही शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए भी पोस्टर चस्पा किये गए हैं. होटल संचालकों का कहना है कि जब तक आतंकीयों पर कार्रवाई नहीं होगी तब तक हम किसी कश्मीरी को कमरा किराए पर नही देंगे चाहे कितना भी नुकसान हो जाये.