ETV Bharat / briefs

आगरा के होटलों में लगा 'कश्मीरी नॉट अलाउड' का पोस्टर - agara

आगरा के होटल संचालक पुलवामा आतंकवादी हमले के विरोध में कश्मीरी नॉट अलाउड के पास्टर लगा दिए गए हैं. इन लोगों का कहना है कि कश्मीरी आतंकवादियों को पनाह देते हैं.

आगरा के होटलों में लगा कश्मीरी नॉट अलाउड के पोस्टर
author img

By

Published : Feb 20, 2019, 10:12 AM IST

आगरा: पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद देश भर में गुस्सा है. ऐसे में आगरा शहर के कई होटल संचालकों ने अपने होटल में कश्मीर के लोगों को कमरा नहीं देने का ऐलान किया है. होटलों ने रिशेप्सन पर एक पोस्टर लगाया है,जिसमें लिखा है कि 'कश्मीरीज आर नॉट अलाउड'.

आगरा के होटलों में लगा कश्मीरी नॉट अलाउड के पोस्टर

होटल संचालकों का कहना है कि देश के सिपाहियों पर हमला करने में कश्मीर के लोगों का हाथ है और हम इन्हें अपने यहां कमरा नहीं दे पाएंगे. ईदगाह क्षेत्र में होटल रिज और कृष्ना होटल में कश्मीरी नॉट अलाउड के पास्टर लगा दिए गए हैं. पोस्टर के साथ तिरंगा लगाकर खुद के इंडियन होने की बात कही है और साथ ही शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए भी पोस्टर चस्पा किये गए हैं. होटल संचालकों का कहना है कि जब तक आतंकीयों पर कार्रवाई नहीं होगी तब तक हम किसी कश्मीरी को कमरा किराए पर नही देंगे चाहे कितना भी नुकसान हो जाये.




undefined

आगरा: पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद देश भर में गुस्सा है. ऐसे में आगरा शहर के कई होटल संचालकों ने अपने होटल में कश्मीर के लोगों को कमरा नहीं देने का ऐलान किया है. होटलों ने रिशेप्सन पर एक पोस्टर लगाया है,जिसमें लिखा है कि 'कश्मीरीज आर नॉट अलाउड'.

आगरा के होटलों में लगा कश्मीरी नॉट अलाउड के पोस्टर

होटल संचालकों का कहना है कि देश के सिपाहियों पर हमला करने में कश्मीर के लोगों का हाथ है और हम इन्हें अपने यहां कमरा नहीं दे पाएंगे. ईदगाह क्षेत्र में होटल रिज और कृष्ना होटल में कश्मीरी नॉट अलाउड के पास्टर लगा दिए गए हैं. पोस्टर के साथ तिरंगा लगाकर खुद के इंडियन होने की बात कही है और साथ ही शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए भी पोस्टर चस्पा किये गए हैं. होटल संचालकों का कहना है कि जब तक आतंकीयों पर कार्रवाई नहीं होगी तब तक हम किसी कश्मीरी को कमरा किराए पर नही देंगे चाहे कितना भी नुकसान हो जाये.




undefined
Intro:पर्यटन राजधानी आगरा में पुलवामा का अलग विरोध नजर आया है।यहां होटल संचालकों ने अपने यहां कश्मीरी नॉट अलाउड के पोस्टर लगा दिए हैं।होटल संचालकों का कहना है कि देश के सिपाहियों पर हमला करने में कश्मीर के लोगो का हाथ है और हम इन्हें अपने यहां कमरा नही दे पाएंगे।


आगरा के ईदगाह क्षेत्र में होटल रिज और कृष्ना होटल में कश्मीरी नॉट अलाउड के पास्टर लगा दिए गए हैं।पोस्टर के साथ तिरंगा लगाकर खुद के इंडियन होने की बात कही है और साथ ही शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए भी पोस्टर चस्पा किये गए हैं।होटल संचालकों का कहना है कि जब तक आतंकीयों पर कार्यवाही नही होगी तब तक हम किसी कश्मीरी को कमरा किराए पर नही देंगे चाहे कितना भी नुकसान हो जाये।


Body:आगरा के ईदगाह क्षेत्र में होटल रिज और कृष्ना होटल में कश्मीरी नॉट अलाउड के पास्टर लगा दिए गए हैं।पोस्टर के साथ तिरंगा लगाकर खुद के इंडियन होने की बात कही है और साथ ही शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए भी पोस्टर चस्पा किये गए हैं।होटल संचालकों का कहना है कि जब तक आतंकीयों पर कार्यवाही नही होगी तब तक हम किसी कश्मीरी को कमरा किराए पर नही देंगे चाहे कितना भी नुकसान हो जाये।


Conclusion:बाईट रजब अली मैनेजर
बाईट रोहित सैनी मैनेजर


यह खबर रिवाइज हुई थी और अभी डेस्क से बात करके दोबारा स्क्रिप्ट भेजी गई है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.