बलिया: जिले की हल्दी पुलिस ने धीरू यादव और सत्येंद्र तुरहा को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से अवैध असलहा भी बरामद किया गया. धीरू और सत्येंद्र के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के अलावा कई और आपराधिक मामले दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें: जरूरतमंदों को राहत सामग्री बांट रहा युवा चेतना संगठन
तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद
इस मामले में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गैंगस्टर एक्ट के फरार चल रहे दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. इस मामले में अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित थाने में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. विधिक कार्रवाई की जा रही है.