अम्बेडकर नगर :ग्राम पंचायतों को पूर्ण स्वयत्तता देने की मांग को लेकर ग्राम प्रधानों का आंदोलन तेजहो गया है. ग्राम स्वराज जागृति अभियान चलाकर प्रदेश के सभी जिलों में जाकर ग्राम प्रधानों को जागृत किया जा रहा है. इसी के तहत कलेक्ट्रेट मुख्यालय परबुधवार को ग्राम प्रधानों ने धरना देकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा. उन्होंने चेतवानी देते हुए कहा किअगर मांगें पूरी न हुईं तो 27 फरवरी को लखनऊ में पूरे प्रदेश के प्रधान प्रदर्शन करेंगे.
ग्राम प्रधानों कीमांग है कि पंचायतों को सत्ता सौंप कर सत्ता का विकेंद्रीकरण किया जाय. ग्राम प्रधानों के मानदेय और भत्ते में बढ़ोत्तरी की जाय. साथ हीमृत्यु होने पर आश्रितों को बीस लाख की बीमा राशि दी जाए.
उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधानों को जाति, आय औरनिवास प्रमाण पत्रदेने का अधिकार दिया जाए. साथ उन्होंने अपनी मांग मेंग्राम प्रधानों के विरुद्ध अभियोजन दर्ज करने से पहले उप निदेशक पंचायत से अनुमति ली जाने को कहा है.