फर्रुखाबाद: यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट शनिवार को घोषित हो गया. रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र-छात्राएं खुशी से उछल पड़े. जनपद की लड़कियों ने एक बार फिर बाजी मारी है. दसवीं कक्षा में 83.60 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं, जबकि 91.74 छात्राओं ने बाजी मारी है. वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में 87.36 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं, जबकि 76.59 प्रतिशत लड़के सफल हुए हैं. हालांकि दसवीं और बारहवीं दोनों में लड़कियों के पास होने का प्रतिशत ज्यादा रहा है.
डीआईओएस डॉ. आदर्श कुमार त्रिपाठी ने बताया कि हाईस्कूल का रिजल्ट कुल 80.08 प्रतिशत रहा है, जिसमें 83.60 फीसदी लड़के और 91.74 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं. हाईस्कूल में आयुष पाल ने 90.17 प्रतिशत अंक पाकर टॉप किया है, जबकि प्रियांशु दीक्षित 90 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे और कुश शर्मा 89.83 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.
इसी तरह 12वीं का रिजल्ट 78.97 प्रतिशत है. इसमें 87.36 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं और लड़के 76.59 फ़ीसदी पास हुए. वहीं पहले स्थान पर 87.40 प्रतिशत अंक पाकर श्रेया ने बाजी मारी है. दूसरे स्थान पर 86.80 प्रतिशत अंकों के साथ आयुष दुबे हैं, जबकि तीसरे स्थान पर गौरव अवस्थी ने कब्जा जमाया है. उन्हें 86.60 प्रतिशत अंक मिले हैं.
यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम आने के बाद स्टूडेंट्स अपने परिजनों के साथ सरस्वती विद्या मंदिर पहुंचे थे. इंटर में टॉप करने वाले आयुष दुबे के माता-पिता ने उसको मिठाई खिलाई. प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद मिश्रा ने बच्चों को आशीर्वाद दिया कि भविष्य में भी इसी तरह से वह आगे बढ़ते रहें.