रायबरेली: पूर्वांचल के बाहुबली नेताओं में शुमार भालचंद्र यादव ने 2019 के लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी कांग्रेस की हार को प्रचार प्रसार में कमी व विपक्षी पार्टियों, भाजपा, सपा और बसपा द्वारा गठबंधन का हौव्वा खड़ा किए जाने का नतीजा बताया. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से भेंट करने के बाद आगे की रणनीति के सवाल पर पूर्व सांसद भाल चंद्र यादव ने बताया कि आने वाले दिनों मे संगठन को मजबूत करने के साथ ही भाजपा से आर पार की लड़ाई लड़ने का वक़्त आ चुका है और पार्टी इसकी तैयारी में जुट गई है.
लोकसभा चुनाव में हार के बाद बोले पूर्व सांसद
- लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को आशा के विपरीत मिले परिणामों को देखते हुए पार्टी हाई कमान ने रिव्यु मीटिंग रखी थी.
- चुनावों में खुद व कांग्रेस के अन्य उम्मीदवारों की हार पर बोलते हुए भालचंद्र यादव ने कहा कि भाजपा द्वारा जनता को भ्रमित किया गया.
- गठबंधन के हौव्वा ने माहौल को कांग्रेस के विपरीत ले जाने का काम किया, लेकिन अब जनता अपने किए पर पछता रही है.
- वहीं, चुनाव जीतने में नाकाम रहे प्रत्याशियों ने पार्टी को भविष्य में सपा व बसपा से गठबंधन न करने की सलाह दी.