मथुरा: गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश में तेज आंधी-तूफान के बाद यूपी के किसानों के माथे पर भी चिंता की लकीरें छाने लगी हैं. किसान मौसम देखकर घबरा रहे हैं और अपने-अपने खेतों में से गेहूं का भूसा इकट्ठा करने में लगे हुए हैं.
इसके साथ ही उन्हें खेत में खड़ी फसल की चिंता भी सता रही है. मंगलवार को छाए बादलों और बूंदाबांदी को देखकर किसानों की सांसें अटकी हुई हैं. सुबह अचानक मौसम बिगड़ने पर बूंदाबांदी होने से किसान की बेचैनी बढ़ गई.
हो सकता है नुकसान
- मंगलवार को बदलते मौसम ने किसानों की उम्मीदों को फिर से झटका दिया है.
- सुबह से ही बूंदाबांदी शुरू हो गई, जिससे किसानों में बेचैनी देखने को मिली.
- कुछ किसान अपने खेतों में गेहूं को इकट्ठा करने में लगे हुए थे
- कोई भूसे को इकट्ठा करते नजर आ रहे थे.
- किसानों ने बताया कि मौसम बिगड़ने से गेहूं की खड़ी फसल में काफी नुकसान होने की उम्मीद है.
- तेज तूफान या बारिश आई तो किसान पूरी तरह से चौपट हो जाएगा.