कानपुर: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों के लिए मतदान चल रहा है. जिसके चलते कानपुर लोकसभा सीट और अकबरपुर लोकसभा सीट के लिए मतदान जारी है. इसी बीच सुबह कई पोलिंग बूथों पर ईवीएम के खराब होने की खबरें आई. जहां अकबरपुर लोकसभा सीट के बूथ संख्या 244 खराबी के चलते लगभग एक घंटे मतदान प्रभावित रहा.
ईवीएम खराबी होने से मतदान में आई रुकावट
- कानपुर लोकसभा चुनाव में कई मतदान केंद्रों पर एवं खराब होने से मतदाताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा
- जिले के कल्याणपुर, बाबू पुरवा, कानपुर बर्रा 2 समेत अन्य कई इलाकों में भी ईवीएम में खराबी की शिकायतें आई.
- जिसके चलते मतदाताओं की लंबी लाइन लग गई और मतदाता वोट डालने के लिए परेशान होते रहे.
शुरुआती दौर के समय दिक्कतें हुई थी लेकिन अब स्थिति सामान्य हो गई है. कानपुर नगर में छह ईवीएम खराब होने की सूचना आई थी जिसको ठीक करा दिया गया है अब सब मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हो रहा है और समस्या नहीं आ रही है.
विजय विश्वास पंत , जिलाधिकारी