ETV Bharat / briefs

बहराइच: राष्ट्रीय राजमार्ग पर चली जेसीबी, हटवाया गया अतिक्रमण - बहराइच जिला प्रशासन

उत्तर प्रदेश के बहराइच में राष्ट्रीय राजमार्ग पर अभियान के तहत अतिक्रमण हटवाया गया. एनएचएआई के अधिकारियों ने फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर नाले तक आ चुके स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण को जेसीबी से हटवाया.

encroachment removed from national highway
बहराइच में राष्ट्रीय राजमार्ग से हटाए गए अतिक्रमम
author img

By

Published : Jun 2, 2020, 9:30 AM IST

बहराइच: राष्ट्रीय राजमार्ग पर जमे अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत अतिक्रमण हटवाया गया. एनएचएआई के अधिकारियों ने फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर नाले तक आ चुके स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण को जेसीबी से हटवाया. साथ ही हिदायत दी कि हाइवे के नजदीक आने का प्रयास न करें. इससे न सिर्फ आप दुर्घटना के दायरे में हैं, बल्कि नियमों के उल्लघंन के कारण विभागीय कार्रवाई के दायरे में भी हैं.

यातायात सहित अन्य व्यवस्थाओं में बाधक बने अतिक्रमणकारियों को एनएचएआई द्वारा एक दिन पहले अनाउंसमेंट के माध्यम से अवगत कराया जा चुका था, जिसे सोमवार को हटवाया भी गया. एनएचएआई के इंजीनियर मोहम्मद अरशद ने बताया कि जरवल रोड थाना अंतर्गत रिठौरा मोड़ से लेकर बहराइच और रुपईडीहा-नेपाल बॉर्डर तक दुकानदारों को अपने अतिक्रमण हटा लेने की चेतावनी दी गई है.

उन्होंने बताया कि राजमार्ग पर कस्बों और गांवों के पास से सर्विस रोड पैदल और साइकिल सवारों के लिये बनाए गए हैं, लेकिन अतिक्रमणकारियों ने राजमार्ग के किनारे पटरी पर अतिक्रमण कर रखा है, जिसे हटवाया गया.

ये भी पढ़ें- बहराइच: उद्योग व्यापार मंडल के साथ डीएम-एसपी की बैठक

बहराइच: राष्ट्रीय राजमार्ग पर जमे अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत अतिक्रमण हटवाया गया. एनएचएआई के अधिकारियों ने फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर नाले तक आ चुके स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण को जेसीबी से हटवाया. साथ ही हिदायत दी कि हाइवे के नजदीक आने का प्रयास न करें. इससे न सिर्फ आप दुर्घटना के दायरे में हैं, बल्कि नियमों के उल्लघंन के कारण विभागीय कार्रवाई के दायरे में भी हैं.

यातायात सहित अन्य व्यवस्थाओं में बाधक बने अतिक्रमणकारियों को एनएचएआई द्वारा एक दिन पहले अनाउंसमेंट के माध्यम से अवगत कराया जा चुका था, जिसे सोमवार को हटवाया भी गया. एनएचएआई के इंजीनियर मोहम्मद अरशद ने बताया कि जरवल रोड थाना अंतर्गत रिठौरा मोड़ से लेकर बहराइच और रुपईडीहा-नेपाल बॉर्डर तक दुकानदारों को अपने अतिक्रमण हटा लेने की चेतावनी दी गई है.

उन्होंने बताया कि राजमार्ग पर कस्बों और गांवों के पास से सर्विस रोड पैदल और साइकिल सवारों के लिये बनाए गए हैं, लेकिन अतिक्रमणकारियों ने राजमार्ग के किनारे पटरी पर अतिक्रमण कर रखा है, जिसे हटवाया गया.

ये भी पढ़ें- बहराइच: उद्योग व्यापार मंडल के साथ डीएम-एसपी की बैठक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.