मथुरा: बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव पद के लिए मतदान आज सुबह से शुरू हो गया. कुल मिलाकर 2600 मतदाताओं द्वारा मतदान किया जा रहा है. जिसमें 27 प्रत्याशी मैदान में हैं.बार एसोसिएशन मथुरा के चुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है.
बार एसोसिएशन के इस चुनाव मेंअध्यक्ष ,उपाध्यक्ष और सचिव पद के लिए मतदान हो रहा है. यह मतदान शाम 4 बजे तक जारी रहेगा, शाम 4 बजे के बाद मतगणना शुरू हो जाएगी, जो देर रात तक चलेगी. देर रात मतगणना के बाद आज ही परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे.
इस चुनाव में चार बूथ बनाए गए हैं, प्रत्येक बूथ पर एक पक्ष लेने वाला है, शांतिपूर्ण तरीके सेमतदान हो इसके लिए सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल कचहरी परिसर में तैनात है. जैसे ही मतदान समाप्त होगा, उसके थोड़ी देर बाद मतगणना भी शुरू हो जाएगी, देर रात तक मतगणना चलने के बाद बारी बारी से परिणाम घोषित किए जाएंगे.