ETV Bharat / briefs

बहराइच: बरसात में नगरीय क्षेत्रों को जलभराव से मुक्त रखने के डीएम ने दिए निर्देश - बहराइच ताजा खबर

यूपी के बहराइच में डीएम ने बरसात में नगरीय क्षेत्रों को जलभराव से मुक्त रखने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए है. उन्होंने कहा कि संभावित बारिश की आशंका के मद्देनजर एक सप्ताह में नाली-नालों की सफाई का काम पूरा करा दें.

etv bharat
बरसात में नगरीय क्षेत्रों को जलभराव से मुक्त रखने के डीएम ने दिए निर्देश
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 7:57 PM IST

बहराइच: जिलाधिकारी शंभू कुमार ने बरसात में नगरीय क्षेत्रों को जलभराव से मुक्त रखने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बरसात से पूर्व नगर पालिका और नगर निकायों को जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए ठोस कदम उठाने को कहा है. उन्होंने नगर पालिका और नगर निकाय क्षेत्रों में आने वाले नालों की साफ-सफाई करने के निर्देश दिए हैं.

जिले में संभावित बारिश की आशंका के मद्देनजर जिलाधिकारी शंभू कुमार ने जिले के सभी नगर निकायों को निर्देश दिया है कि वह एक सप्ताह में नाली-नालों की सफाई का काम पूरा कर दें. उन्होंने कहा कि जिले के नगरीय क्षेत्रों में समुचित साफ-सफाई, एंटीलार्वा का छिड़काव और जलभराव पर प्रभावी अंकुश के लिए नाली-नालों की समुचित साफ-सफाई की जाए. उपलब्ध संसाधनों की समीक्षा के उद्देश्य से शिविर कार्यालय पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम शम्भु कुमार ने नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों के समस्त अधिशाषी अधिकारियों को निर्देश दिया कि नाली-नालों की साफ-सफाई का कार्य प्रभावी पर्यवेक्षण भी करते रहें.

निकायवार समीक्षा के दौरान बताया गया कि नगर पालिका परिषद बहराइच अन्तर्गत 21 बड़े और 40 छोटे नाले हैं. नानपारा में 15 बड़े और 35 छोटे नाले, नगर पंचायत रिसिया में 4 बड़े और 15 छोटे तथा जरवल में 10 छोटे नाले हैं. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि नाली-नालों की साफ-सफाई के उपरान्त मलबा उठान की भी प्रभावी कार्ययोजना तैयार कर लें, ताकि एक बार साफ-सफाई हो जाने के उपरान्त मलबों के कारण दोबारा से नाली-नाले चोक न होने पाएं.

जिलाधिकारी शंभू कुमार ने ईओ को यह भी निर्देश दिया कि नगर निकाय अन्तर्गत वर्षा ऋतु में प्रायः जलभराव होने वाले स्थलों को चिह्नित कर पूर्व से कारगर कार्ययोजना तैयार कर लें. जलनिकासी के उपलब्ध संसाधनों का निरीक्षण कर आवश्यक मरम्मत इत्यादि का कार्य करा लें, ताकि सभी उपकरण चालू दशा में रहें. उन्होंने नगर पालिका परिषद बहराइच व नगर पंचायत रिसिया को अतिरिक्त मोटर की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया. बरसात के मौसम में संक्रामक और वेक्टर जनित रोगों की प्रभावी रोकथाम के लिए नगर निकाय क्षेत्रों की साफ-सफाई व्यवस्था के साथ-साथ एंटीलार्वा छिड़काव और फॉगिंग के लिए मशीनों एवं दवाओं इत्यादि का माकूल बन्दोबस्त समयपूर्व कर लिया जाय.

बहराइच: जिलाधिकारी शंभू कुमार ने बरसात में नगरीय क्षेत्रों को जलभराव से मुक्त रखने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बरसात से पूर्व नगर पालिका और नगर निकायों को जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए ठोस कदम उठाने को कहा है. उन्होंने नगर पालिका और नगर निकाय क्षेत्रों में आने वाले नालों की साफ-सफाई करने के निर्देश दिए हैं.

जिले में संभावित बारिश की आशंका के मद्देनजर जिलाधिकारी शंभू कुमार ने जिले के सभी नगर निकायों को निर्देश दिया है कि वह एक सप्ताह में नाली-नालों की सफाई का काम पूरा कर दें. उन्होंने कहा कि जिले के नगरीय क्षेत्रों में समुचित साफ-सफाई, एंटीलार्वा का छिड़काव और जलभराव पर प्रभावी अंकुश के लिए नाली-नालों की समुचित साफ-सफाई की जाए. उपलब्ध संसाधनों की समीक्षा के उद्देश्य से शिविर कार्यालय पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम शम्भु कुमार ने नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों के समस्त अधिशाषी अधिकारियों को निर्देश दिया कि नाली-नालों की साफ-सफाई का कार्य प्रभावी पर्यवेक्षण भी करते रहें.

निकायवार समीक्षा के दौरान बताया गया कि नगर पालिका परिषद बहराइच अन्तर्गत 21 बड़े और 40 छोटे नाले हैं. नानपारा में 15 बड़े और 35 छोटे नाले, नगर पंचायत रिसिया में 4 बड़े और 15 छोटे तथा जरवल में 10 छोटे नाले हैं. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि नाली-नालों की साफ-सफाई के उपरान्त मलबा उठान की भी प्रभावी कार्ययोजना तैयार कर लें, ताकि एक बार साफ-सफाई हो जाने के उपरान्त मलबों के कारण दोबारा से नाली-नाले चोक न होने पाएं.

जिलाधिकारी शंभू कुमार ने ईओ को यह भी निर्देश दिया कि नगर निकाय अन्तर्गत वर्षा ऋतु में प्रायः जलभराव होने वाले स्थलों को चिह्नित कर पूर्व से कारगर कार्ययोजना तैयार कर लें. जलनिकासी के उपलब्ध संसाधनों का निरीक्षण कर आवश्यक मरम्मत इत्यादि का कार्य करा लें, ताकि सभी उपकरण चालू दशा में रहें. उन्होंने नगर पालिका परिषद बहराइच व नगर पंचायत रिसिया को अतिरिक्त मोटर की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया. बरसात के मौसम में संक्रामक और वेक्टर जनित रोगों की प्रभावी रोकथाम के लिए नगर निकाय क्षेत्रों की साफ-सफाई व्यवस्था के साथ-साथ एंटीलार्वा छिड़काव और फॉगिंग के लिए मशीनों एवं दवाओं इत्यादि का माकूल बन्दोबस्त समयपूर्व कर लिया जाय.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.