ETV Bharat / briefs

बदमाशों ने दिनदहाड़े लूटे 6 लाख रुपये - हाथरस बदमाशों ने लूटे रुपये

हाथरस में एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से दिनदहाड़े हथियारों के बल पर बाइक सवार बदमाशों ने छह लाख रुपये लूट लिए. पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : May 24, 2021, 10:27 PM IST

हाथरस: जिले की सहपऊ कोतवली क्षेत्र में जलेसर रोड के गांव मानिकपुर स्थित एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से दिनदहाड़े हथियारों के बल पर बाइक सवार बदमाशों ने करीब छह लाख रुपये लूट लिए. पीड़ित बैंक से रुपये निकलने के बाद अपने कस्बे जा रहा था. लूट की सूचना के बाद पुलिस बदमाशों की खोज में जुट गई है.

यह भी पढ़ें: पंचायती राज मंत्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी पहुंचे हाथरस, कोविड कमांड कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण

बाइक सवार बदमाशों ने लूटे छह लाख रुपये

कस्बा मानिकपुर में एसबीआई से संबंधित ग्राहक सेवा केंद्र चलाने वाले गगन कुमार सोमवार दोपहर मानिकपुर से सहपऊ स्थित एसबीआई की ब्रांच से पैसा निकालने आए थे. जब वह वहां से छह लाख 12 हजार रुपये की धनराशि लेकर मानिकपुर की तरफ लौट रहे थे, तभी मानिकपुर से 2 किलोमीटर पहले बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें बाइक से गिरा दिया और उनका पैसे से भरा बैग छीन कर वापस सहपऊ की तरफ भाग गए. सूचना के बाद सक्रिय हुई पुलिस बदमाशों की खोज में जुट गई है.

एएसपी ने दी जानकारी

अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति गगन कुमार ने अपने साथ हुई छिनौती के संबंध में थाने पर सूचना दी थी. इस सूचना का संज्ञान लेते हुए थाना पुलिस और उच्च अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस वारदात का जल्द ही खुलासा कर लिया जाएगा.

हाथरस: जिले की सहपऊ कोतवली क्षेत्र में जलेसर रोड के गांव मानिकपुर स्थित एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से दिनदहाड़े हथियारों के बल पर बाइक सवार बदमाशों ने करीब छह लाख रुपये लूट लिए. पीड़ित बैंक से रुपये निकलने के बाद अपने कस्बे जा रहा था. लूट की सूचना के बाद पुलिस बदमाशों की खोज में जुट गई है.

यह भी पढ़ें: पंचायती राज मंत्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी पहुंचे हाथरस, कोविड कमांड कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण

बाइक सवार बदमाशों ने लूटे छह लाख रुपये

कस्बा मानिकपुर में एसबीआई से संबंधित ग्राहक सेवा केंद्र चलाने वाले गगन कुमार सोमवार दोपहर मानिकपुर से सहपऊ स्थित एसबीआई की ब्रांच से पैसा निकालने आए थे. जब वह वहां से छह लाख 12 हजार रुपये की धनराशि लेकर मानिकपुर की तरफ लौट रहे थे, तभी मानिकपुर से 2 किलोमीटर पहले बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें बाइक से गिरा दिया और उनका पैसे से भरा बैग छीन कर वापस सहपऊ की तरफ भाग गए. सूचना के बाद सक्रिय हुई पुलिस बदमाशों की खोज में जुट गई है.

एएसपी ने दी जानकारी

अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति गगन कुमार ने अपने साथ हुई छिनौती के संबंध में थाने पर सूचना दी थी. इस सूचना का संज्ञान लेते हुए थाना पुलिस और उच्च अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस वारदात का जल्द ही खुलासा कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.