ETV Bharat / briefs

बलरामपुर: लोकसभा चुनाव को अंतिम रूप देने में जुटा जिला प्रशासन

बलरामपुल जिले में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को प्रशासन अंतिम रूप देने में लगा हुआ है. वहीं सभी बूथों पर ईवीएम और वीवीपैट मशीनों के जरिए मतदान कराने की तैयारी है. सभी ईवीएम वीवीपैट मशीनों की प्राथमिक चेकिंग कर ली गई है. जिनसे सभी टेक्निकल खामियों को दूर कर दिया गया है.

लोकसभा चुनाव को अंतिम रूप देने में जुटा प्रशासन.
author img

By

Published : Feb 16, 2019, 8:45 PM IST

बलरामपुर : जिले में चुनाव की तैयारियां तेजी से चल रही है. आने वाले दिनों में 17वीं लोकसभा के गठन के लिए चुनाव आयोग जैसे ही चुनाव तारीखों की घोषणा करेगा. तत्काल आचार संहिता का पालन होना शुरू हो जाएगा. जिले में चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है और सारी व्यवस्थाएं को नए सिरे से चेक करके चुस्त-दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है.

लोकसभा चुनाव को अंतिम रूप देने में जुटा प्रशासन.

undefined

बलरामपुर जिले के 4 विधानसभा क्षेत्र में 15,43,033 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए करेंगे. सकुशल चुनाव संपन्न करवाने की तैयारियां जैसे जिला प्रशासन कर रहा है. वैसे ही राजनीतिक दलों भी कर रहे हैं. सभी राजनीतिक दल अपने-अपने तरीके से संसाधनों के साथ अपनी राजनीतिक जमीन की तलाश में जुटे हुए हैं. गांवों से लेकर शहरों का लगातार दौरा किया जा रहा है और मतदाताओं को रिझाने का प्रयास जारी है.

जिला प्रशासन द्वारा चल रही चुनाव की तैयारियों पर बात करते हुए चुनाव के नोडल अधिकारी व एडीएम अरुण कुमार शुक्ला ने बताया कि जिले में 963 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इन मतदान केंद्रों के अंतर्गत 1846 बूथों का गठन किया गया है. इन सभी बूथों पर ईवीएम और वीवीपैट मशीनों के जरिए मतदान कराने की तैयारी है. उन्होंने बताया कि चुनाव में लगने वाले 10500 कर्मचारियों के प्रशिक्षण की भी व्यवस्था तेजी से कर रहे हैं. अभी एक दिन पहले ही सभी विभागों के नोडल अधिकारियों को प्रशिक्षण देने का काम किया गया है.

एडीएम शुक्ल बताया कि जिले के 4 विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले 1543033 मतदाताओं को उनके मत के महत्व के बारे में बताने के लिए भी जिला प्रशासन और चुनाव आयोग मिलकर तैयारियां कर रहे हैं. नुक्कड़-नाटक इत्यादि के अलावा अन्य संसाधनों के जरिए मतदाताओं को उनके मताधिकार के बल के बारे में बताया जा रहा है. वहीं पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि जानकारी देते हुए कहा कि चुनाव की तैयारियों को देखते हुए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की जा चुकी है.

बलरामपुर : जिले में चुनाव की तैयारियां तेजी से चल रही है. आने वाले दिनों में 17वीं लोकसभा के गठन के लिए चुनाव आयोग जैसे ही चुनाव तारीखों की घोषणा करेगा. तत्काल आचार संहिता का पालन होना शुरू हो जाएगा. जिले में चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है और सारी व्यवस्थाएं को नए सिरे से चेक करके चुस्त-दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है.

लोकसभा चुनाव को अंतिम रूप देने में जुटा प्रशासन.

undefined

बलरामपुर जिले के 4 विधानसभा क्षेत्र में 15,43,033 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए करेंगे. सकुशल चुनाव संपन्न करवाने की तैयारियां जैसे जिला प्रशासन कर रहा है. वैसे ही राजनीतिक दलों भी कर रहे हैं. सभी राजनीतिक दल अपने-अपने तरीके से संसाधनों के साथ अपनी राजनीतिक जमीन की तलाश में जुटे हुए हैं. गांवों से लेकर शहरों का लगातार दौरा किया जा रहा है और मतदाताओं को रिझाने का प्रयास जारी है.

जिला प्रशासन द्वारा चल रही चुनाव की तैयारियों पर बात करते हुए चुनाव के नोडल अधिकारी व एडीएम अरुण कुमार शुक्ला ने बताया कि जिले में 963 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इन मतदान केंद्रों के अंतर्गत 1846 बूथों का गठन किया गया है. इन सभी बूथों पर ईवीएम और वीवीपैट मशीनों के जरिए मतदान कराने की तैयारी है. उन्होंने बताया कि चुनाव में लगने वाले 10500 कर्मचारियों के प्रशिक्षण की भी व्यवस्था तेजी से कर रहे हैं. अभी एक दिन पहले ही सभी विभागों के नोडल अधिकारियों को प्रशिक्षण देने का काम किया गया है.

एडीएम शुक्ल बताया कि जिले के 4 विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले 1543033 मतदाताओं को उनके मत के महत्व के बारे में बताने के लिए भी जिला प्रशासन और चुनाव आयोग मिलकर तैयारियां कर रहे हैं. नुक्कड़-नाटक इत्यादि के अलावा अन्य संसाधनों के जरिए मतदाताओं को उनके मताधिकार के बल के बारे में बताया जा रहा है. वहीं पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि जानकारी देते हुए कहा कि चुनाव की तैयारियों को देखते हुए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की जा चुकी है.
Intro:बलरामपुर जिले में चुनाव की तैयारियां तेजी से चल रही है। आने वाले दिनों में 17वीं लोकसभा के गठन के लिए चुनाव आयोग जैसे ही चुनाव तारीखों की घोषणा करेगा। तत्काल आचार संहिता का पालन होना शुरू हो जाएगा। जिले में चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है और सारी व्यवस्थाएं को नए सिरे से चेक करके चुस्त-दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है।


Body:बलरामपुर जिले के 4 विधानसभा क्षेत्र में 15,43,033 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अपने अपने प्रत्याशियों के लिए करेंगे। सकुशल चुनाव संपन्न करवाने की तैयारियां जैसे जिला प्रशासन कर रहा है। वैसे ही राजनीतिक दलों भी कर रहे है। सभी राजनीतिक दल अपने-अपने तरीके से और अपने-अपने संसाधनों के साथ अपनी राजनीतिक जमीन की तलाश में जुटे हुए हैं। गांवों से लेकर शहरों का लगातार दौरा किया जा रहा है और मतदाताओं को रिझाने का प्रयास जारी है।

जिला प्रशासन द्वारा चल रही चुनाव की तैयारियों पर बात करते हुए चुनाव के नोडल अधिकारी व एडीएम अरुण कुमार शुक्ला ने हमें बताया कि जिले में 963 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन मतदान केंद्रों के अंतर्गत 1846 बूथों का गठन किया गया है। इन सभी बूथों पर ईवीएम और वीवीपैट मशीनों के जरिए मतदान कराने की तैयारी है। सभी ईवीएम वीवीपैट मशीनों की प्राथमिक चेकिंग कर ली गई है। जिनसे सभी टेक्निकल खामियों को दूर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है। हम चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हम चुनाव में लगने वाले 10500 कर्मचारियों के प्रशिक्षण की भी व्यवस्था तेजी से कर रहे हैं। अभी 1 दिन पहले ही सभी विभागों के नोडल अधिकारियों को प्रशिक्षण देने का काम किया गया है, जिसमें जिला सूचना विज्ञान अधिकारी दीपांकर श्रीवास्तव ने उन्हें प्रशिक्षण के लिए फीडिंग कैसे हो इसकी जानकारी दी है। आने वाले 2 से 3 दिनों में सीडीओ कृतिका ज्योत्सना के निर्देशन में कर्मचारियों का प्रशिक्षण शुरू कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि वहीं जिले में ईवीएम की सुरक्षा के लिए कड़ी व्यवस्था की गई है। यहां पर पुलिस जवानों की तीन चरणों में ड्यूटी के लिए लगाई जाती है। जबकि वेयर हाउस पर सीसीटीवी कैमरों द्वारा 24 घंटे नजर रखी जा रही है।


Conclusion:एडीएम शुक्ल ने हमसे कहा कि जिले के 4 विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले 1543033 मतदाताओं को उनके मत के महत्व के बारे में बताने के लिए भी जिला प्रशासन और चुनाव आयोग मिलकर तैयारियां कर रहे हैं। नुक्कड़-नाटक इत्यादि के अलावा अन्य संसाधनों के जरिए मतदाताओं को उनके मताधिकार के बल के बारे में बताया जा रहा है। इसके लिए पूर्व में भी कई तरह की रैलियां और अन्य चीजों का आयोजन किया जा चुका है।
वहीं, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी दीपक श्रीवास्तव ने हमें जानकारी देते हुए कहा कि हम आने वाले दिनों में सभी 10500 कर्मचारियों के प्रशिक्षण का काम शुरू कर देंगे। हम इस दौरान तकरीबन 12 से 13 हजार कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने का काम करेंगे। इसके बाद 10500 कर्मचारियों का चयन करके उन्हें चुनावों में ड्यूटी के लिए भेजा जाएगा।
वहीं, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने हमें जानकारी देते हुए कहा कि चुनाव की तैयारियों को देखते हुए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की जा चुकी है। अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर को सुरक्षा संबंधी व पुलिस ड्यूटी संबंधी नोडल अधिकारी बनाया गया है। उनके अंडर में एक सीओ व इंस्पेक्टर व अन्य कर्मचारियों को भी नोडल विभाग का जिम्मा सौंपा गया है। वहीं, चुनावी मौसम में सुरक्षा की दृष्टि से भी तमाम तरह की ड्रिल की जा रही है। मसलन अपराधियों पर कड़ी नजर रखना, हिस्ट्रीशीटर, गैंगस्टर व अन्य को नोटिस भेजने का काम किया जा रहा है। अवैध शराब व अन्य मादक पदार्थों पर रोकथाम के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.