ETV Bharat / briefs

बहराइच: एआरटीओ ऑफिस में दलाली के वर्चस्व को लेकर दो गुटों में संघर्ष

author img

By

Published : Oct 6, 2020, 4:25 PM IST

उत्तर प्रदेश के बहराइच में आरटीओ ऑफिस में दलाली के वर्चस्व को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. घटना को गंभीरता से लेते हुए एआरटीओ प्रशासन ने दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की बात कही है.

दो पक्षों में विवाद.
दो पक्षों में विवाद.

बहराइच: जिले के एआरटीओ ऑफिस में दलाली का वर्चस्व कायम करने के लिए दो गुटों में संघर्ष का मामला सामने आया है. घटना को गंभीरता से लेते हुए एआरटीओ प्रशासन ने दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की बात कही है. हालांकि घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल शुरू कर दी है.

जानें पूरा मामला

बहराइच में आरटीओ ऑफिस में दलाली के वर्चस्व को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. यह कोई पहला अवसर नहीं है. इसके पूर्व भी एआरटीओ ऑफिस में दलाली को लेकर विवाद होते रहे हैं. जिला प्रशासन द्वारा कई बार दलाली के वर्चस्व को समाप्त करने के लिए कार्यालय पर छापेमारी भी की जा चुकी है, लेकिन दलालो का वर्चस्व इस कार्यालय में कम नहीं हुआ है.

सोमवार अपराह्न एआरटीओ कार्यालय में दो गुट मारामारी पर आमादा हो गए. मामला एआरटीओ के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने घटना के संबंध में पुलिस और प्रशासन को अवगत कराया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. जिले के एआरटीओ प्रशासन वीरेंद्र सिंह ने बताया कि कार्यालय में दो पक्ष आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों ने बाहरी आदमियों को बुला लिया. घटना उनके संज्ञान में आने के बाद उन्होंने पुलिस को और प्रशासन को इसकी सूचना दी. घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. एआरटीओ ने कहा कि ऑफिस में बाहरी व्यक्तियों की दबंगई किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि आरटीओ ऑफिस में यदि कोई गुंडई करेगा या बादशाहत कायम करने की कोशिश करेगा तो उसके विरुद्ध निश्चित ही कठोर कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने बताया कि जो 2 नाम सामने आ रहे हैं, उन्होंने बाहरी व्यक्तियों को बुलाकर कार्यालय में मारपीट की है. यह कार्यालय के कोई स्टाफ नहीं है. उन्होंने कहा कि यहां कर्मचारियों की कुर्सी पर बैठकर किसी को भी काम करने की इजाजत नहीं है. हालांकि उनका कहना है कि यह विवाद दो गुटों की दलाली के वर्चस्व को लेकर नहीं बल्कि आपसी विवाद को लेकर हुआ है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में एफआईआर दर्ज कराकर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

बहराइच: जिले के एआरटीओ ऑफिस में दलाली का वर्चस्व कायम करने के लिए दो गुटों में संघर्ष का मामला सामने आया है. घटना को गंभीरता से लेते हुए एआरटीओ प्रशासन ने दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की बात कही है. हालांकि घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल शुरू कर दी है.

जानें पूरा मामला

बहराइच में आरटीओ ऑफिस में दलाली के वर्चस्व को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. यह कोई पहला अवसर नहीं है. इसके पूर्व भी एआरटीओ ऑफिस में दलाली को लेकर विवाद होते रहे हैं. जिला प्रशासन द्वारा कई बार दलाली के वर्चस्व को समाप्त करने के लिए कार्यालय पर छापेमारी भी की जा चुकी है, लेकिन दलालो का वर्चस्व इस कार्यालय में कम नहीं हुआ है.

सोमवार अपराह्न एआरटीओ कार्यालय में दो गुट मारामारी पर आमादा हो गए. मामला एआरटीओ के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने घटना के संबंध में पुलिस और प्रशासन को अवगत कराया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. जिले के एआरटीओ प्रशासन वीरेंद्र सिंह ने बताया कि कार्यालय में दो पक्ष आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों ने बाहरी आदमियों को बुला लिया. घटना उनके संज्ञान में आने के बाद उन्होंने पुलिस को और प्रशासन को इसकी सूचना दी. घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. एआरटीओ ने कहा कि ऑफिस में बाहरी व्यक्तियों की दबंगई किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि आरटीओ ऑफिस में यदि कोई गुंडई करेगा या बादशाहत कायम करने की कोशिश करेगा तो उसके विरुद्ध निश्चित ही कठोर कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने बताया कि जो 2 नाम सामने आ रहे हैं, उन्होंने बाहरी व्यक्तियों को बुलाकर कार्यालय में मारपीट की है. यह कार्यालय के कोई स्टाफ नहीं है. उन्होंने कहा कि यहां कर्मचारियों की कुर्सी पर बैठकर किसी को भी काम करने की इजाजत नहीं है. हालांकि उनका कहना है कि यह विवाद दो गुटों की दलाली के वर्चस्व को लेकर नहीं बल्कि आपसी विवाद को लेकर हुआ है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में एफआईआर दर्ज कराकर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.