प्रतापगढ़: जिलाधिकारी डॉ. रूपेश कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए अर्न्तविभागीय समन्वय समिति, जिला टास्क फोर्स की बैठक की गयी. बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण तथा इनका त्वरित एवं सही उपचार सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है. डीएम ने संचारी रोगों की रोकथाम के लिए व्यापक अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए हैं.
ग्राम स्तर पर अभियान को गति देने पर जोर
जिलाधिकारी ने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान का द्वितीय चरण जनपद में दिनांक एक जुलाई से 31 जुलाई तक चलाया जाएगा. इस अभियान के अन्तर्गत साफ-सफाई, कचरा निस्तारण, जल भराव रोकने तथा शुद्ध पेयजल उपलब्धता पर विशेष जोर दिया जाएगा. संचारी रोग तथा दिमागी बुखार पर सफलतापूर्वक नियंत्रण पाने के लिये सभी विभागों को आपस में समन्वय बनाकर कार्य करना होगा.
जिलाधिकारी ने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग इन रोगों के रोकथाम एवं नियंत्रण की गतिविधियों के लिए जनपद, ब्लाक, तथा पंचायत, ग्राम स्तरों पर विभिन्न विभागों के बीच समन्वय के लिए नोडल का कार्य करेगें.
स्वच्छता पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश
डीएम ने कहा स्वास्थ्य विभाग संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार मामलों की निगरानी, रोगियों के उपचार की व्यवस्था, रोगियों के निःशुल्क परिवहन के लिए रोगी वाहन सेवा की व्यवस्था सहित आदि कार्य सुनिश्चित कराएंगे. इसी प्रकार नगर पालिका एवं नगर पंचायतों की तरफ से स्वच्छता के उपाय, खुले में शौच न करने, शुद्ध पेयजल के प्रयोग तथा मच्छरों के रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए.
कुपोषण के खिलाफ अभियान
डीएम ने कहा महिला एवं बाल विकास विभाग आंगनबाड़ी कार्यकत्री अपने क्षेत्र के समस्त कुपोषित तथा अति कुपोषित बच्चों की सूची बनाकर उनको उचित पोषाहार उपलब्ध कराने का काम करेंगी और आवश्यकता होने पर पोषण पुर्नवास केन्द्रों कुपोषित बच्चों और महिलाओं को भेजा जाए.
डीएम ने निर्देशित किया कि शिक्षा विभाग की तरफ से अभिभावकों और शिक्षकों का व्हाट्सऐप ग्रुप बनाकर दिमागी बुखार एवं संचारी रोगों से बचाव एवं रोकथाम तथा सुरक्षित पीने के पानी, शौचालय का प्रयोग आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी जाए.