चित्रकूट: जनपद में धाम मंडल के कमिश्नर शुक्रवार को जिला अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने जिला अस्पताल की कई शाखाओं, सीएमएस ऑफिस और ट्रामा सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सख्ती से कराने का निर्देश दिया. इसके साथ ही उन्होंने पूरे प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में इमरजेंसी सर्जरी के लिए लगाई गई दो नाइब मशीन का भी निरीक्षण किया. उन्होंने इमरजेंसी सेवाओं को लोगों तक आसानी से पहुंचाने को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया.
कमिश्नर ने किया निरीक्षण
कमिश्नर गौरव दयाल शुक्रवार को सबसे पहले जिला अस्पताल में सीएमएस ऑफिस का निरीक्षण किया. इसके बाद दवाओं के स्टोर रूम जाकर दस्तावेज की जांच की. जिसके बाद वह गुरुदयाल जिला अस्पताल की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण करते हुए ट्रामा सेंटर पहुंचे.
वहीं उन्होंने जिला अस्पतालों में इमरजेंसी सर्जरी के लिए लगाई की दो नाइब मशीन वार्ड की भी जांच की. इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संतोष कुमार, जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एसएन मिश्रा समेत स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे.
कमिश्नर गौरव दयाल ने बताया कि अभी यहां पर आकस्मिक ओपीडी सेवा चालू की गई है. इसमें निर्देश दिया गया है कि मशीनें चालू रहे और मरीजों को कोई असुविधा न हो. इसको लेकर सभी जिलों के जिला अस्पतालों में अब दो नाइब की मशीनें उपलब्ध कराई गई हैं. इसमे एक बार में कोरोना वायरस के दो सैंपल टेस्ट किए जा सकते हैं, जिनका एक घंटे में रिजल्ट भी आ जाता है. उन्होंने सभी को निर्देश जारी किया कि इमरजेंसी सर्जरी सेवाएं बाधित न हो. इसके साथ ही यहां उपस्थित सभी अधिकारियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए निर्देशित किया गया है.