बदायूं: जिले में एक ढाई साल के बच्चे की पानी में डूबकर मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बच्चा पानी भरी बाल्टी के पास खेल रहा था. इस दौरान वह बाल्टी से खेलने लगा. अचानक से वह बाल्टी में गिर गया.
मामला जिले के बिल्सी नगर के मोहल्ला संख्या एक का है. जहां जोगेंद्र पुत्र पोशाकी लाल का ढाई वर्षीय बेटा निर्मल घर में खेल रहा था. उसकी मां घर में सो रही थी और बाकी अन्य भाई-बहन घर के बाहर खेल रहे थे.
इसी बीच खेलते-खेलते बच्चा पानी से भरी बाल्टी में जा गिरा. पानी में डूबकर ढाई वर्षीय बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. मृतक बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. बच्चे का पिता जोगेंद्र एक विद्यालय की गाड़ी चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है.