बागपत : जिले के बड़ौत तहसील में बुधवार को आरएलडी पार्टी के अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह ने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगरसे भाजपा की राजनीति शुरू हुई थी और यहीं से नेस्तनाबूदकरना है.
चौधरी अजीत सिंह ने कहा कि इस बार वह बागपत से नहीं मुजफ्फरनगर से इसलिए चुनाव लड़ रहेहैं क्योंकिनफरत की राजनीति भाजपा ने जो शुरू की है,वह मुजफ्फरनगर से शुरू हुई थी. उन्होंने कहा कि अब नफरत की राजनीति खत्म, पुराने रिश्ते कायम होंगे.
अजीत सिंह ने सभा में मौजूद सभी लोगों को राजतंत्र-प्रजातंत्र का पाठ पढ़ाया. उन्होंने कहा प्रजातंत्र में राजा के कार्य के लेखा जोखा करने का प्रजा के पास एक मौका होता है. अगर राजा ने 5 साल तक अच्छा कार्य किया है तो उसको मौका दे दो, नहीं तो उसको ठोकर मार कर बाहर निकाल दो.