सोनभद्र: प्रदेश में शराब से हुई मौत के बाद जनपद सोनभद्र का प्रशासन भी सक्रिय हो गया है. जनपद के तीनों तहसीलों में प्रशासन पुलिस और आबकारी विभाग संयुक्त रूप से छापामारी कर अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्यवाही कर रहा है
प्रदेश के सहारनपुर और कौशांबी में शराब से हुई मौत के बाद जब सरकार दबाव में आए उसके बाद सरकार के आदेश के बाद सभी जिलों में प्रशासन पुलिस और आबकारी विभाग मिलकर अवैध शराब बिक्री और बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. इसी के तहत आज जनपद के कई इलाकों में छापेमारी की गई और शराब भी बरामद की. वहीं चार लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया.
जनपद के जिला आबकारी अधिकारी का कहना है कि 9 से 23 फरवरी तक विशेष अभियान चलाकर हम लोग अवैध शराब बिक्री और बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. उसी के तहत आज जनपद के कई स्थानों पर भी छापेमारी की गई है. जिसमें 30 लीटर कच्ची शराब साडे 400 किलो लहन और चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है.