मेरठ: जिले में व्यापारियों के साथ अपराधी लगातार लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इसी को लेकर शनिवार को जिले के व्यापारी नेताओं ने एसएसपी से मुलाकात कर चिंचा व्यक्त की. वहीं ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए व्यापारी नेता नवीन गुप्ता ने बताया कि शहर में लोहा व्यापारियों के साथ बदमाश लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इसी बारे में एसएसपी से मुलाकात की गयी है.
व्यापारियों ने एसएसपी से मुलाकात की
- जिले में व्यापारियों के साथ बढ़ रही लूट की वारदात से नाराज शहर के प्रमुख व्यापारी नेताओं ने एसएसपी नितिन तिवारी से उनके आवास पर मुलाकात की.
- व्यापारी नेताओं ने एसएसपी से शहर के व्यापारियों के साथ हो रही लूट की वारदातों से अवगत कराया और खुलासे की मांग भी की.
- लोहे के व्यापारियों को खास तौर पर निशाना बनाए जाने का आरोप.
चुनाव परिणाम आने के बाद जिले में अपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है, चाहे वो लूट की वारदात हो या महिलाओं के साथ अपराध की वारदात हो. पिछले कुछ दिनों से लोहा व्यापारियों को टारगेट बनाकर लूटा जा रहा है.जिसके कारण हम व्यापारीगण चिंतित थे और इसी को लेकर हमनें कप्तान साहब से मुलाकात की है. चुनाव परिणाम आने के बाद कानून व्यवस्था काफी खराब हुई है. हम व्यापारियों ने कप्तान सहाब से ये भी बोला है किजिले के पुलिस के निष्क्रिय लोगों को हटाया जाए और सक्रिय लोगों को लाया जाए.
नवीन गुप्ता, व्यापारी नेता