ETV Bharat / briefs

कानपुर: हेड कांस्टेबल ने की BJP नेता की पिटाई, भाजपाइयों ने थाने में किया हंगामा

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में शुक्रवार रात को एक हेड कांस्टेबल ने अपने बेटे के साथ बीजेपी के मंडल मंत्री की पfटाई कर दी. इस घटना के बाद भाजपाइयों ने थाने में जमकर हंगामा किया है. वहीं कल्याणपुर क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मंडल मंत्री ने हेड कांस्टेबल और उसके बेटे के खिलाफ तहरीर दी है, जिसके बाद मामले की जांच की जा रही है.

kanpur news in hindi
protest in police station
author img

By

Published : Jun 13, 2020, 3:55 PM IST

कानपुर: कल्याणपुर के मिर्जापुर इलाके में बाइक टकराने को लेकर काकादेव थाने में तैनात हेड कांस्टेबल ने बेटे के साथ मिलकर बीजेपी के मंडल मंत्री को पीट दिया. इसकी जानकारी पर कई भाजपाइयों ने कल्याणपुर थाने में जमकर हंगामा किया. हंगामे की सूचना पर पहुंचे कल्याणपुर क्षेत्राधिकारी ने भाजपाइयों को हेड कांस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया.

हेड कांस्टेबल ने बीजेपी के मंडल मंत्री को पीटा
मिर्जापुर निवासी राजू द्विवेदी बीजेपी के मंडल मंत्री हैं. राजू ने बताया कि वह शुक्रवार रात अपनी मोटर साइकिल से इलाके के एक मित्र से मिलने के लिए गए थे. अभी वह चंद्रावती स्कूल के सामने वाली गली में पहुंचे थे, तभी उनकी मोटर साइकिल गली में खड़ी हेड कांस्टेबल शिव वीर यादव की कार से टकरा गई. वहीं कार में टक्कर लगने की आवाज सुनकर बाहर आए हेड कांस्टेबल शिव वीर यादव और उसके बेटे ने राजू के साथ गाली गलौज करनी शुरू कर दी. विरोध करने पर हेड कांस्टेबल ने बेटे साथ मिलकर राजू को पीटना शुरू कर दिया. मारपीट के बाद कांस्टेबल बेटे के साथ फरार हो गया.


भाजपाइयों ने थाने में काटा हंगामा
बीजेपी नेता से मारपीट की जानकारी होने पर कई भाजपाई कल्याणपुर थाने पहुंच गए. जहां भाजपाइयों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा किया. वहीं भाजपाई हेड कांस्टेबल को सस्पेंड करने की मांग पर अड़ गए. उधर, थाने में हंगामे की सूचना पर कल्याणपुर क्षेत्राधिकारी अजय कुमार भी मौके पर पहुंच गए. क्षेत्राधिकारी ने भाजपाइयों को हेड कांस्टेबल और उसके बेटे के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया. कल्याणपुर क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मंडल मंत्री ने हेड कांस्टेबल और उसके बेटे के खिलाफ तहरीर दी है. मामले की जांच की जा रही है.

कानपुर: कल्याणपुर के मिर्जापुर इलाके में बाइक टकराने को लेकर काकादेव थाने में तैनात हेड कांस्टेबल ने बेटे के साथ मिलकर बीजेपी के मंडल मंत्री को पीट दिया. इसकी जानकारी पर कई भाजपाइयों ने कल्याणपुर थाने में जमकर हंगामा किया. हंगामे की सूचना पर पहुंचे कल्याणपुर क्षेत्राधिकारी ने भाजपाइयों को हेड कांस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया.

हेड कांस्टेबल ने बीजेपी के मंडल मंत्री को पीटा
मिर्जापुर निवासी राजू द्विवेदी बीजेपी के मंडल मंत्री हैं. राजू ने बताया कि वह शुक्रवार रात अपनी मोटर साइकिल से इलाके के एक मित्र से मिलने के लिए गए थे. अभी वह चंद्रावती स्कूल के सामने वाली गली में पहुंचे थे, तभी उनकी मोटर साइकिल गली में खड़ी हेड कांस्टेबल शिव वीर यादव की कार से टकरा गई. वहीं कार में टक्कर लगने की आवाज सुनकर बाहर आए हेड कांस्टेबल शिव वीर यादव और उसके बेटे ने राजू के साथ गाली गलौज करनी शुरू कर दी. विरोध करने पर हेड कांस्टेबल ने बेटे साथ मिलकर राजू को पीटना शुरू कर दिया. मारपीट के बाद कांस्टेबल बेटे के साथ फरार हो गया.


भाजपाइयों ने थाने में काटा हंगामा
बीजेपी नेता से मारपीट की जानकारी होने पर कई भाजपाई कल्याणपुर थाने पहुंच गए. जहां भाजपाइयों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा किया. वहीं भाजपाई हेड कांस्टेबल को सस्पेंड करने की मांग पर अड़ गए. उधर, थाने में हंगामे की सूचना पर कल्याणपुर क्षेत्राधिकारी अजय कुमार भी मौके पर पहुंच गए. क्षेत्राधिकारी ने भाजपाइयों को हेड कांस्टेबल और उसके बेटे के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया. कल्याणपुर क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मंडल मंत्री ने हेड कांस्टेबल और उसके बेटे के खिलाफ तहरीर दी है. मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.