अलीगढ़: आरएसएस कार्यकर्ता की स्कूटी टकराने पर विवाद हो गया . मौके पर पहुंची पीआरवी हंड्रेड डायल ने पिता-पुत्र को थाना सासनी गेटपहुंचाया . संघ कार्यवाह ने पुलिस के साथ नोकझोंक होने पर उनके साथ मारपीट करने का लगाया आरोप. सूचना पर पहुंचे परिजन,शहर विधायक संजीव राजा, कोल विधायक अनिल पाराशर,आरएसएस जिला प्रचारक जितेंद्र, संघ व सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर जमकर किया हंगामा. मौके पर पहुंचे एसएसपी आकाश कुलहरि ने दो दरोगाओ को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित.
दरअसल मामला अलीगढ़ के फूल चौराहे का है. आरएसएस कार्यकर्ता श्याम सुंदर गुप्ता अपने बेटे गौरव के साथ स्कूटी से बाजार जा रहे थे.रास्ते में ढकेल से स्कूटी टकराने पर ढकेल वाले से विवाद हो गया.ढकेल वाले ने अपने साथी बुला कर मारपीट शुरू कर दी. मारपीट की सूचना पर थाना सासनी गेट पुलिस मौके पर पहुंच गयी.
पुलिस श्याम सुंदर गुप्ता उनका बेटा गौरव व ढकेल वाले को थाने ले गयी. थाने में श्याम सुंदर गुप्ता व उनके बेटे गौरव की पुलिसकर्मियों से नोकझोंक हो गयी.
आरएसएस कार्यकर्ता का आरोप है इसी बात पर दरोगा ने सिपाहियों को बुलाकर मारपीट कर दी. थाने में मारपीट और हंगामा की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसएसपी, एडीएम सिटी ने शहर विधायक संजीव राजा, कोल विधायक अनिल पाराशर व आरएसएस जिला प्रचारक जितेंद्र से बात कर पूरी घटना की ली जानकारी. भाजपा विधायक व कार्यकर्ताओं के द्वारा आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाही की मांग को लेकर एसएसपी आकाश कुलहरि ने तत्काल प्रभाव से दो दरोगा को निलंबित किया .
एसएसपी आकाश कुलहरी ने बताया ढकेल वाले को लेकर विवाद हुआ था.उसमें ये लोग स्कूटी से जा रहे थे. उनका ठेले वाले से विवाद हुआ. उन दोनों को पीआरवी डायल हंड्रेड थाने पर ले आयी. रात्रि में अधिकारी थे मदन सिंह उनकी कुछ हॉट टॉक हुई. उसके बाद मदन सिंह ने तीन- चार लोग थे उनके साथ मारपीट की गाली गलौज भी की. उसके कारण काफी विधायकगण, काफी भाजपा के कार्यकर्ता और संघ के कार्यकर्ता वहां पर आये थे. उनके बीच में रोष था.
पुलिस ने जो एक छोटी सी कार्यवाही की. 151 या कोई विरोधात्मक कार्यवाही कर दी जाती तो उसमें इस तरह का स्टैप नहीं लिया जाता. मैं भी मौके पर पहुंचा मेरे द्वारा सीसीटीवी कैमरे का अवलोकन किया गया.जो थाने में लगा हुआ था. उसमें प्रथम दृष्टया जो मैंने एडीएम सिटी और एसपी सिटी ने पाया वह ये था कि पुलिस ने एक्स्ट्रा फोर्स का यूज किया जो घटना नही होनी चाहिए थी.जो रात्रि में अधिकारी थे मदन सिंह और राजू राणा सब इंस्पेक्टर उनको तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.