लखनऊ: गृह मंत्री राजनाथ सिंह के नामांकन से पहले उनका भव्य रोड शो यूपी भाजपा मुख्यालय से शुरू हुआ जो जिलाधिकारी कार्यालय तक पहुंचा. इस दौरान राजनाथ सिंह के स्वागत के लिए बीजेपी के कार्यकर्ता और लखनऊ के आम लोगों का हुजूम सड़कों पर उमड़ पड़ा.
यूपी भाजपा मुख्यालय से शुरू हुआ रोड जब तक डीएम ऑफिस तक पहुंचा तब तक लाखों लोगों की भीड़ सड़कों पर जमा हो गई. भाजपा के झंडे और पुष्प वर्षा कर लोगों ने राजनाथ सिंह का स्वागत किया. राजनाथ सिंह के स्वागत में सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व देखने को मिला. वकीलों से लेकर मुस्लिम महिलाएं और युवकों ने राजनाथ सिंह का स्वागत करते हुए उन पर पुष्प वर्षा की.
राजनाथ सिंह जिलाधिकारी ऑफिस तक रथ पर सवार होकर पहुंचे और फिर पार्टी नेताओं के साथ नामांकन के लिए सीधे जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच गए. इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता कलराज मिश्रा, डॉ महेंद्र नाथ पांडेय, केशव मौर्य, दिनेश शर्मा, जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी, मुकेश शर्मा सहित तमाम नेता उपस्थित रहे.