ETV Bharat / briefs

संसद में कम उपस्थिति को लेकर सोनिया पर हमलावर हुई भाजपा, कांग्रेस ने भी किया पलटवार - सोनिया गांधी

रायबरेली सांसद सोनिया गांधी की संसद में कम उपस्थिति को लेकर भाजपा ने सोनिया गांधी पर हमलावर हैं. वहीं कांग्रेस ने भी पलटवार करते हुए कहा कि सोनिया गांधी प्रधानमंत्री की तरह विदेशों में सैर सपाटे में अपना कार्यकाल नहीं गुजारती.

ईटीवी भारत से बातचीत करते भाजपा नेता.
author img

By

Published : Mar 22, 2019, 12:58 PM IST

रायबरेली : संसद में कम उपस्थिति को लेकर रायबरेली सांसद सोनिया गांधी पर भाजपा नेताओं ने जमकर हमला किया है. संसद में कम उपस्थिति को लेकर हमलावर रहे भाजपा नेता यूपीए चेयरपर्सन के लोकतांत्रिक मूल्यों और आस्था पर प्रश्नचिन्ह लगा रहे हैं.

ईटीवी भारत से बातचीत करते भाजपा नेता.


स्थानीय सांसद की लोकसभा में 60 प्रतिशत उपस्थिति पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व लोकसभा चुनावों में उनके प्रतिद्वंदी रहे आर बी सिंह ने कहा कि सोनिया गांधी परिवारवाद का प्रत्यक्ष उदाहरण हैं. वह लोकतांत्रिक व्यवस्था और सिद्धांतों में कही नहीं ठहरती है. आर बी सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब कभी भी वो संसद में उपस्थित रहीं तब भी कभी रायबरेली का उल्लेख अपने किसी वक्तव्य में नहीं किया.


भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह दाढ़ी से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि राजनीति एक विरासत के रूप में सोनिया गांधी को मिली और यही कारण था कि उन्हें इसकी अहमियत का अहसास नहीं है.


वहीं कांग्रेस के जिलाअध्यक्ष वी के शुक्ला ने दावा किया कि रायबरेली की जनता से सोनिया का पारिवारिक नाता रहा है. कई पीढ़ियों से रहे इस रिश्ते में शक व शंका की कोई गुंजाइश नहीं है. पीएम मोदी पर तंज कसते हुए वी के शुक्ला ने कहा कि सोनिया गांधी प्रधानमंत्री की तरह विदेशों में सैर सपाटे में अपना कार्यकाल नहीं गुजारती.

रायबरेली : संसद में कम उपस्थिति को लेकर रायबरेली सांसद सोनिया गांधी पर भाजपा नेताओं ने जमकर हमला किया है. संसद में कम उपस्थिति को लेकर हमलावर रहे भाजपा नेता यूपीए चेयरपर्सन के लोकतांत्रिक मूल्यों और आस्था पर प्रश्नचिन्ह लगा रहे हैं.

ईटीवी भारत से बातचीत करते भाजपा नेता.


स्थानीय सांसद की लोकसभा में 60 प्रतिशत उपस्थिति पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व लोकसभा चुनावों में उनके प्रतिद्वंदी रहे आर बी सिंह ने कहा कि सोनिया गांधी परिवारवाद का प्रत्यक्ष उदाहरण हैं. वह लोकतांत्रिक व्यवस्था और सिद्धांतों में कही नहीं ठहरती है. आर बी सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब कभी भी वो संसद में उपस्थित रहीं तब भी कभी रायबरेली का उल्लेख अपने किसी वक्तव्य में नहीं किया.


भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह दाढ़ी से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि राजनीति एक विरासत के रूप में सोनिया गांधी को मिली और यही कारण था कि उन्हें इसकी अहमियत का अहसास नहीं है.


वहीं कांग्रेस के जिलाअध्यक्ष वी के शुक्ला ने दावा किया कि रायबरेली की जनता से सोनिया का पारिवारिक नाता रहा है. कई पीढ़ियों से रहे इस रिश्ते में शक व शंका की कोई गुंजाइश नहीं है. पीएम मोदी पर तंज कसते हुए वी के शुक्ला ने कहा कि सोनिया गांधी प्रधानमंत्री की तरह विदेशों में सैर सपाटे में अपना कार्यकाल नहीं गुजारती.

Intro:लोकसभा में कम उपस्थिति पर सोनिया पर हमलावर रहे भाजपाई,कांग्रेस का पलटवार विदेशी दौरों में गुज़रे मोदी के 5 साल

सांसद में कम उपस्थिति पर विपक्षियों ने स्थानीय सांसद को लिया आड़े हाथों

19 मार्च 2019 - रायबरेली

लोकसभा में कम अटेंडेंस को लेकर रायबरेली सांसद सोनिया गांधी की स्थानीय भाजपा नेताओं ने जमकर खिंचाई की है,विगत कई वर्षों से रायबरेली लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व कर रही सोनिया 10 वर्षीय यूपीए शासनकाल में सुपर प्राइम मिनिस्टर का तमगा हासिल करने में कामयाब रही,साथ ही रायबरेली को वीवीआईपी संसदीय क्षेत्र का दर्जा भी प्राप्त रहा,फ़िर भी जनपद विकास के दौड़ में रेंगता ही नज़र आया।वही संसद में कम हाज़री को लेकर हमलावर रहे भाजपाई यूपीए चेयरपर्सन के लोकतांत्रिक मूल्यों व आस्था पर प्रश्नचिन्ह लगाने से भी नही चुकें।



Body:स्थानीय सांसद की लोकसभा में 60% अटेंडेंस पर जब भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष व लोकसभा चुनावों में उनके प्रतिद्वंदी रहे आर बी सिंह से प्रतिक्रिया ली गई तो उन्होनें कहा कि सोनिया गांधी परिवारवाद का प्रत्यक्ष उदाहरण है और लोकतांत्रिक व्यवस्था उनके सिद्धांतों में कही नही ठहरती।आर बी सिंह ने आरोप लगाते हुए कहां कि जब कभी भी वो संसद में उपस्थिति रही तब भी कभी रायबरेली का उल्लेख अपने किसी वक्तव्य में नही किया।

भाजपा के एक दूसरे वृद्ध नेता सुरेंद्र सिंह दाढ़ी से जब इस बारें में सवाल किया गया तो उनका कहना था राजनीति एक विरासत के रुप मे सोनिया को मिली और यही कारण था उन्हें इसकी अहमियत का अहसास नही है साथ ही यह भी जोड़ा कि रायबरेली की जनता का यह दुर्भाग्य है कि उनका सांसद की भाषा,बोली और अन्य सभी मामलों में स्थानीय लोगों से कोई लगाव नही है इसीलिए उनकी लोकसभा में उपस्थिति कम या ज्यादा होने से कोई फ़र्क भी नही पड़ता।

वही कांग्रेस के जिलाअध्यक्ष वी के शुक्ला ने दावा किया कि रायबरेली की जनता से सोनिया का पारिवारिक नाता रहा है और कई पीढ़ियों से रहे इस रिश्ते में शक व शंका की कोई गुंज़ाइश नही रहती।पीएम मोदी पर तंज कसते हुए वी के शुक्ला ने कहां उनकी नेता प्रधानमंत्री की तरह विदेशों में व सैर सपाटे में अपना कार्यकाल नही गुजारती।

कारण चाहे जो भी रहे हो पर स्थानीय सांसद की लोकसभा में कम उपस्थिति को लेकर भाजपा बेहद हमलावर है और अब यह देखने वाली बात होगी आख़िर किस हद तो जनता के बीच में इस मुद्दे को भुना पाने में क़ामयाब रहती है।

















Conclusion:विज़ुअल:संबंधित विज़ुअल व पीटीसी

बाइट1:आर बी सिंह - भाजपा नेता, रायबरेली,

बाइट2: सुरेंद्र बहादुर सिंह दाढ़ी - भाजपा नेता , रायबरेली

काउंटर बाइट3: वी के शुक्ला - ज़िला अध्यक्ष - कांग्रेस - रायबरेली


प्रणव कुमार - 7000024034
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.