संतकबीरनगर: जिले में आगामी 12 मई को लोकसभा चुनाव होना है. जिसको लेकर चुनावी प्रचार अपने चरम पर है. हर पार्टी के प्रत्याशी दिन रात चुनावी प्रचार में जुटे हुए हैं. वहीं बीजेपी ने संतकबीरनगर सीट से प्रवीण निषाद को अपना उम्मीदवार बनाया है लेकिन बीजेपी प्रत्याशी को अपने क्षेत्र के गांव की ही जानकारी नहीं है.
जानिए क्या है पूरा मामला
- बीजेपी प्रत्याशी प्रवीण निषाद चुनावी जनसंपर्क में निकले उन्होंने किस गांव में प्रचार किया उनको पता ही नहीं चला.
- विधायक जय चौबे ने बीजेपी प्रत्याशी प्रवीण निषाद की लाज बचा ली.
- सपा-बसपा गठबंधन गोरखपुर के रहने वाले पूर्व सांसद कुशल तिवारी को अपना प्रत्याशी बनाया है
- वहीं कांग्रेस पार्टी ने संतकबीरनगर जिले के रहने वाले पूर्व बाहुबली सांसद भालचंद्र यादव को चुनावी मैदान में उतारा है
- बीजेपी ने आखिरी वक्त संतकबीरनगर से सांसद रहे शरद त्रिपाठी का टिकट काटकर प्रवीण निषाद को अपना उम्मीदवार बनाया जिसको लेकर वह चुनावी प्रचार में जुटे हुए हैं
- बीजेपी प्रत्याशी प्रवीण निषाद को जिले के गांव की जानकारी नहीं है.
- प्रचार के दौरान गांव का नाम पूछे जाने पर बीजेपी प्रत्याशी बगले झांकने को मजबूर हो गए.
- जनसंपर्क के दौरान सदर विधायक जय चौबे ने बीजेपी प्रत्याशी प्रवीण निषाद की किसी तरह से लाज बचा ली और नाम बता दिया.