ETV Bharat / briefs

शाहजहांपुर : लंगूर बना दारोगा, पुलिसकर्मियों ने की आवभगत

जिले में एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक लंगूर दारोगा की कुर्सी पर बैठा हुआ दिखाई दे रहा है. बताया जा रहा है कि लंगूर कुर्सी पर करीब डेढ़ घंटे तक बैठा रहा.

कुर्सी पर बैठा लंगूर.
author img

By

Published : May 4, 2019, 4:34 PM IST

शाहजहांपुर : जिले में एक लंगूर का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वह दारोगा की कुर्सी पर कब्जा जमाए बैठा है. दरअसल, एक लंगूर तिलहर थाने में घुस गया था और दारोगा की कुर्सी पर जाकर बैठ गया. इतना ही नहीं वह कुर्सी पर करीब डेढ़ घंटे बैठा रहा और रौब झाड़ता रहा. वहीं इस दबंग लंगूर के सामने पुलिसकर्मी भी नतमस्तक नजर आए. पुलिसकर्मी उसे भगाने की लाख कोशिश करते रहे, लेकिन वह वहां से नहीं डिगा.

देखें वीडियो.

जिले के तिलहर थाने में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक लंगूर दारोगा की कुर्सी पर कब्जा जमाकर बैठ गया. पहले तो उसे देखकर पुलिसकर्मी हक्के-बक्के रह गए, लेकिन फिर माहौल सहज हो गया. पुलिसकर्मियों की लाख कोशिशों के बाद भी जब लंगूर नहीं भागा तो फिर पुलिसकर्मियों ने उसकी आवभगत शुरू कर दी. किसी पुलिसकर्मी ने लंगूर को कोल्ड ड्रिंक पिलाई तो किसी ने केला और अन्य चीजें खिलाईं. इसके बाद लंगूर वहां से चलता बना.

शाहजहांपुर : जिले में एक लंगूर का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वह दारोगा की कुर्सी पर कब्जा जमाए बैठा है. दरअसल, एक लंगूर तिलहर थाने में घुस गया था और दारोगा की कुर्सी पर जाकर बैठ गया. इतना ही नहीं वह कुर्सी पर करीब डेढ़ घंटे बैठा रहा और रौब झाड़ता रहा. वहीं इस दबंग लंगूर के सामने पुलिसकर्मी भी नतमस्तक नजर आए. पुलिसकर्मी उसे भगाने की लाख कोशिश करते रहे, लेकिन वह वहां से नहीं डिगा.

देखें वीडियो.

जिले के तिलहर थाने में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक लंगूर दारोगा की कुर्सी पर कब्जा जमाकर बैठ गया. पहले तो उसे देखकर पुलिसकर्मी हक्के-बक्के रह गए, लेकिन फिर माहौल सहज हो गया. पुलिसकर्मियों की लाख कोशिशों के बाद भी जब लंगूर नहीं भागा तो फिर पुलिसकर्मियों ने उसकी आवभगत शुरू कर दी. किसी पुलिसकर्मी ने लंगूर को कोल्ड ड्रिंक पिलाई तो किसी ने केला और अन्य चीजें खिलाईं. इसके बाद लंगूर वहां से चलता बना.

Intro:नोट सभी विजुअल एफटीपी से भेजे हैं जिसका एड्रेस है-- UP_ SHAHJ_SANJAY_4.5.19_Dabangg langur
स्लग- दबंग लंगूर

एंकर यूपी के शाहजहांपुर में एक दबंग लंगूर बंदर के सामने थाने की पुलिस नतमस्तक नजर आई यहां एक लंगूर की दबंगई देखने को मिली है जिसका वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लंगूर बंदर ने दरोगा की कुर्सी पर कब्जा कर लिया और डेढ़ घंटे तक पुलिसिया अंदाज में दरोगा की कुर्सी पर बैठकर रौब झाड़ता रहा जब पुलिस वालों ने लंगूर बंदर को दावत खिलाई तभी उसने दरोगा की कुर्सी छोड़ी बंदर का यह कारनामे से थाने में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा


Body:दरअसल थाना तिलहर में अचानक एक लंगूर बंदर घुस आया लंगूर बंदर ने थाने में आने के बाद थानेदार की कुर्सी पर कब्जा कर लिया अचानक लंगूर को देखकर पहले तो पुलिस वाले हक्का-बक्का रह गए लेकिन उसके बाद धीरे-धीरे पुलिस कर्मी लंगूर बंदर के पास खड़े हो गए लेकिन वह लंगूर कुर्सी छोड़ने को तैयार नहीं था


Conclusion:इसके बाद शुरू हुआ लंगूर बंदर की दावत का सिलसिला चला किसी ने लंगूर बंदर को केला खिलाया तो किसी ने कोल्ड ड्रिंक पिलाई गई और खाने की दूसरी चीजें दी. आराम से दावत खाने के बाद और काफी मान मनोबल के लगभग डेढ़ घंटे बाद लंगूर बंदर ने दरोगा की कुर्सी छोड़ी और आगे के लिए रवाना हो गया लंगूर का यह कारनामा देखकर कोतवाल समेत थाने की पुलिस भी सकते में रही
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.