ETV Bharat / briefs

मुज़फ्फरनगर: हमलावरों ने टोल प्लाजा पर की जमकर तोड़फोड़, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात - demolition toll booth in muzaffarnagar

यूपी के मुजफ्फरनगर में राज्य प्राधिकरण स्टेट हाईवे के रोहाना स्थित टोल प्लाजा पर एक प्रभावशाली व्यक्ति के जानकार से टोल मांगे जाने को लेकर विवाद हो गया. आरोप है कि कई युवकों ने हथियारों से लैस होकर टोल प्लाजा पर धावा बोलते हुए कर्मचारियों से मारपीट कर तोड़फोड़ की. हमलावरों ने टोल कर्मी के साथ मारपीट कर उसे घायल भी कर दिया.

हमलावरों ने टोल प्लाजा पर की जमकर तोड़फोड़
author img

By

Published : Jun 2, 2019, 9:50 AM IST

मुज़फ्फरनगर: जिले के रोहाना स्थित टोल प्लाजा पर असामाजिक तत्वों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट करते हुए तोड़फोड़ की. ये सभी लोग 5 कारों में सवार होकर आए थे. टोल पर तोड़फोड़ और मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए. तोड़फोड़ की यह घटना टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गयी. टोल कर्मी विकास की तहरीर पर दो दर्जन से ज्यादा अज्ञात हमलावरों के खिलाफ नगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ और कर्मचारियों के साथ मारपीट

जानें क्या है मामला-

  • मुजफ्फरनगर-सहारनपुर मार्ग पर रोहाना में स्थित टोल प्लाजा पर शनिवार को पांच कार देवबंद की तरफ से आकर रुकीं.
  • कारें रुकते ही उनमें से 20-25 लोग हाथों में लाठी-डंडे लेकर उतरे और सीधे टोल पर पहुंचकर कैश केबिन और टोल बूथ पर हमला कर शीशे आदि तोड़ डाले.
  • टोल कर्मचारियों ने रोकने का प्रयास किया तो उनके साथ मारपीट की गई.
  • घटना की सूचना मिलते ही रोहाना चौकी पुलिस मौके पर पहुंची.
  • पुलिस को देखते ही असमाजिक तत्व मौके से फ़रार हो गए.
  • तोड़फोड़ और मारपीट की यह घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
  • इस दौरान एक टोल कर्मी धर्मेंद्र घायल हो गया, उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया.
  • टोल कर्मी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

टोल प्लाजा के प्रशासनिक अधिकारी ने पांच गाड़ियों में सवार 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है, जिसके आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है, उनकी फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी.
- हरीश भदौरिया (सीओ सिटी मुज़फ्फरनगर)

मुज़फ्फरनगर: जिले के रोहाना स्थित टोल प्लाजा पर असामाजिक तत्वों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट करते हुए तोड़फोड़ की. ये सभी लोग 5 कारों में सवार होकर आए थे. टोल पर तोड़फोड़ और मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए. तोड़फोड़ की यह घटना टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गयी. टोल कर्मी विकास की तहरीर पर दो दर्जन से ज्यादा अज्ञात हमलावरों के खिलाफ नगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ और कर्मचारियों के साथ मारपीट

जानें क्या है मामला-

  • मुजफ्फरनगर-सहारनपुर मार्ग पर रोहाना में स्थित टोल प्लाजा पर शनिवार को पांच कार देवबंद की तरफ से आकर रुकीं.
  • कारें रुकते ही उनमें से 20-25 लोग हाथों में लाठी-डंडे लेकर उतरे और सीधे टोल पर पहुंचकर कैश केबिन और टोल बूथ पर हमला कर शीशे आदि तोड़ डाले.
  • टोल कर्मचारियों ने रोकने का प्रयास किया तो उनके साथ मारपीट की गई.
  • घटना की सूचना मिलते ही रोहाना चौकी पुलिस मौके पर पहुंची.
  • पुलिस को देखते ही असमाजिक तत्व मौके से फ़रार हो गए.
  • तोड़फोड़ और मारपीट की यह घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
  • इस दौरान एक टोल कर्मी धर्मेंद्र घायल हो गया, उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया.
  • टोल कर्मी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

टोल प्लाजा के प्रशासनिक अधिकारी ने पांच गाड़ियों में सवार 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है, जिसके आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है, उनकी फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी.
- हरीश भदौरिया (सीओ सिटी मुज़फ्फरनगर)

Intro:टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ और कर्मचारियों के साथ मारपीट, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
मुज़फ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जिले के रोहाना स्थित टोल प्लाजा पर असामाजिक तत्वों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट करते हुए तोड़फोड़ की। ये सभी लोग 5 कारों में सवार होकर आए थे। टोल पर तोड़फोड़ व मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए। तोड़फोड़ की यह घटना टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गयी। टोल कर्मी विकास की तहरीर पर दो दर्जन से ज्यादा अज्ञात हमलावरों के खिलाफ नगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
Body:नगर कोतवाली क्षेत्र के रोहाना कस्बे में स्थित उपसा टोल प्लाजा का है। यहां लगभग दो दर्जन से ज्यादा अज्ञात असामाजिक तत्व 5 कारों में सवार होकर टोल पर पहुँचे। इन लोगों ने यहां पहुंचते ही टोल पर तोड़फोड़ शुरू कर दी। टोल कर्मचारियों ने रोकने का प्रयास किया तो उनके साथ मारपीट की गई। इस घटना की सूचना मिलते ही रोहाना चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही असमाजिक तत्व मौके से फ़रार हो गए। तोड़फोड़ और मारपीट की यह घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। इस दौरान एक टोल कर्मी धर्मेंद्र घायल हो गया, उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। बाद में टोल कर्मी विकास की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीओ सिटी हरीश भदौरिया ने बताया कि 25—30 अज्ञात के ​खिलाफ तहरीर दी गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करेगी।

बाइट— हरीश भदौरिया (सीओ सिटी मुज़फ्फरनगर)

विजुअल— सीसीटीवी फुटेज

अजय चौहान
9897799794Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.