बदायूंः शुक्रवार को जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कलेक्ट्रेट परिसर में बने सरकारी आवास में एक सहायक लेखाकार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
कर्मचारियों ने किया कई बार फोन
पड़ोसी अनिल ने बताया कि गुरुवार को प्रकाश को कार्यालय से वापस आते समय देखा गया था. उसके बाद से वह घर के बाहर नहीं निकला था. शुक्रवार को जब वह कार्यालय में नहीं पहुंचा तो कर्मचारियों ने उसे कई बार फोन किया, लेकिन फोन नहीं उठने पर विभाग के एक कर्मचारी को घर पर देखने भेजा गया.
दरवाजा न खुलने पर विभाग के अन्य कर्मचारी उसके सरकारी आवास पर गए. दरवाजा अंदर से बंद होने के कारण मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो कमरे के अंदर प्रकाश का शव फंदे से लटका हुआ मिला, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही पुलिस ने मृतक के परिजनों को मामले की जानकारी दी.