ETV Bharat / briefs

लखनऊ: सीएम योगी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का बढ़ाया 1500 रुपये मानदेय - लखनऊ

सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को किशोरी बालिकाओं के लिए स्कीम फॉर एडोलसेंट गर्ल्स योजना का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत किशोरियों को गेहूं, ज्वार और बाजरा जैसे अनाज वितरित किए जाएंगे.

सीएम योगी
author img

By

Published : Feb 21, 2019, 4:37 PM IST

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का मानदेय बढ़ाए जाने की घोषणा की हैं. प्रदेश भर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का 1500 रुपये मानदेय बढ़ाया गया हैं. मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का 1250 और सहायिकाओं का 750 रुपये मानदेय बढ़ाया गया है.


सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को किशोरी बालिकाओं के लिए एडोलसेंट गर्ल्स योजना का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत किशोरियों को गेहूं ज्वार, बाजरा और कोदो जैसे अनाज वितरित किए जाएंगे. इससे किशोरियों का स्वास्थ्य सही होगा तो वहीं किसानों को भी इससे लाभ मिलेगा.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का बढ़ाया मानदेय.


किशोरी बालिकाओं के लिए एडोलसेंट गर्ल्स योजना के फायदे

undefined


इस योजना के माध्यम से सशक्त भारत का निर्माण कर सकते हैं. सरकार ने बजट में कन्या सुमंगला योजना के लिए प्रावधान किया है. इस योजना के तहत बालिका के जन्म, उसकी पहली कक्षा में दाखिला से लेकर स्नातक की पढ़ाई और विवाह के वक्त एक निश्चित राशि दी जाएगी. उन्होंने कहा कि यह योजना किशोरियों को स्वस्थ रखने में सहायक सिद्ध होगी.

  • सीएम योगी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का मानदेय बढ़ाने की घोषणा की.
  • आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का 1500 रुपये और सहायिकाओं का 750 रुपये मानदेय बढ़ाया जाएगा.
  • सीएम योगी ने किशोरी बालिकाओं के लिए एडोलसेंट गर्ल्स योजना का किया शुभारंभ.
  • इस योजना के तहत बालिका के जन्म, उसकी पहली कक्षा में दाखिला से लेकर स्नातक की पढ़ाई और विवाह के वक्त एक निश्चित राशि दी जाएगी.


आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओंकी सीएम ने की तारीफ


सीएम योगी ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को खुद को सौभाग्यशाली समझना चाहिए. इस देश का भविष्य उज्जवल होगा. आप बेहतर कार्य करके देश की नींव रख सकती हैं. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अगर इस योजना को सफल बनाती हैं, तो प्रदेश की किशोरियों में एनीमिया जैसी गंभीर बीमारी नहीं होगी. उन्होंने कहा सरकार पूरी तरह से सजग है. जो लोग अपना बेहतर काम करते हैं उन्हें उनके उसी क्षेत्र से सम्मान मिलता है.

undefined


सहायिकाओं का 750 रुपये मानदेय बढ़ाया जाएगा


उन्होंने कहा कि आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के विभिन्न संगठनों से मेरी बातचीत हुई थी. मैंने उन्हें आश्वासन भी दिया था. इसी के तहत मैं यह कह सकता हूं कि सरकार उनका पूरा ध्यान रखेगी, लेकिन उन्हें भी अपने दायित्व का निर्वहन ठीक से करना होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय डेढ़ हजार रुपये बढ़ाये जा रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का 1250 और सहायिकाओं का 750 रुपये बढ़ाने की घोषणा की.

इस अवसर पर यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडे, बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार अनुपमा जायसवाल, मुख्य सचिव डॉ अनूप चंद्र पांडे, अपर मुख्य सचिव सूचना और पर्यटन अवनीश अवस्थी, प्रमुख सचिव मोनिका एस गर्ग समेत अन्य महत्वपूर्ण लोग उपस्थित रहे.

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का मानदेय बढ़ाए जाने की घोषणा की हैं. प्रदेश भर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का 1500 रुपये मानदेय बढ़ाया गया हैं. मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का 1250 और सहायिकाओं का 750 रुपये मानदेय बढ़ाया गया है.


सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को किशोरी बालिकाओं के लिए एडोलसेंट गर्ल्स योजना का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत किशोरियों को गेहूं ज्वार, बाजरा और कोदो जैसे अनाज वितरित किए जाएंगे. इससे किशोरियों का स्वास्थ्य सही होगा तो वहीं किसानों को भी इससे लाभ मिलेगा.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का बढ़ाया मानदेय.


किशोरी बालिकाओं के लिए एडोलसेंट गर्ल्स योजना के फायदे

undefined


इस योजना के माध्यम से सशक्त भारत का निर्माण कर सकते हैं. सरकार ने बजट में कन्या सुमंगला योजना के लिए प्रावधान किया है. इस योजना के तहत बालिका के जन्म, उसकी पहली कक्षा में दाखिला से लेकर स्नातक की पढ़ाई और विवाह के वक्त एक निश्चित राशि दी जाएगी. उन्होंने कहा कि यह योजना किशोरियों को स्वस्थ रखने में सहायक सिद्ध होगी.

  • सीएम योगी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का मानदेय बढ़ाने की घोषणा की.
  • आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का 1500 रुपये और सहायिकाओं का 750 रुपये मानदेय बढ़ाया जाएगा.
  • सीएम योगी ने किशोरी बालिकाओं के लिए एडोलसेंट गर्ल्स योजना का किया शुभारंभ.
  • इस योजना के तहत बालिका के जन्म, उसकी पहली कक्षा में दाखिला से लेकर स्नातक की पढ़ाई और विवाह के वक्त एक निश्चित राशि दी जाएगी.


आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओंकी सीएम ने की तारीफ


सीएम योगी ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को खुद को सौभाग्यशाली समझना चाहिए. इस देश का भविष्य उज्जवल होगा. आप बेहतर कार्य करके देश की नींव रख सकती हैं. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अगर इस योजना को सफल बनाती हैं, तो प्रदेश की किशोरियों में एनीमिया जैसी गंभीर बीमारी नहीं होगी. उन्होंने कहा सरकार पूरी तरह से सजग है. जो लोग अपना बेहतर काम करते हैं उन्हें उनके उसी क्षेत्र से सम्मान मिलता है.

undefined


सहायिकाओं का 750 रुपये मानदेय बढ़ाया जाएगा


उन्होंने कहा कि आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के विभिन्न संगठनों से मेरी बातचीत हुई थी. मैंने उन्हें आश्वासन भी दिया था. इसी के तहत मैं यह कह सकता हूं कि सरकार उनका पूरा ध्यान रखेगी, लेकिन उन्हें भी अपने दायित्व का निर्वहन ठीक से करना होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय डेढ़ हजार रुपये बढ़ाये जा रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का 1250 और सहायिकाओं का 750 रुपये बढ़ाने की घोषणा की.

इस अवसर पर यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडे, बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार अनुपमा जायसवाल, मुख्य सचिव डॉ अनूप चंद्र पांडे, अपर मुख्य सचिव सूचना और पर्यटन अवनीश अवस्थी, प्रमुख सचिव मोनिका एस गर्ग समेत अन्य महत्वपूर्ण लोग उपस्थित रहे.

Intro:लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय बढ़ाए जाने की घोषणा की है। प्रदेश भर की आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का 1500 रुपये मानदेय बढ़ाया गया है। मिनी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का 1250 और सहायिकाओं का 750 रुपये मानदेय बढ़ाया गया है। इससे पहले उन्हें क्रमशः 6000, 4750 और 3000 रुपये मिलते थे। सीएम योगी आदित्यनाथ आज किशोरी बालिकाओं के लिए स्कीम फॉर एडोलसेंट गर्ल्स योजना का शुभारंभ करने के अवसर पर बोल रहे थे।


Body:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस योजना के तहत किशोरियों को गेहूं ज्वार बाजरा कोदो जैसे अनाज वितरित किए जाएंगे। इससे किशोरियों को अगर स्वास्थ्य सही होगा तो वहीं किसानों को भी इससे लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि हमारे किसानों ने ऐसी फसलों की बुवाई करने से छोड़ दिया था। उसे भी अब प्रोत्साहन मिलेगा।

इस योजना के माध्यम से सशक्त भारत का निर्माण कर सकते हैं। सरकार ने बजट में कन्या सुमंगला योजना के लिए प्रावधान किया है। इस योजना के तहत बालिका के जन्म, उसकी की पहली कक्षा में दाखिला से लेकर स्नातक की पढ़ाई और फिर विवाह के वक्त एक निश्चित राशि दी जाएगी। योगी ने कहा कि प्रदेश में आज भी गरीबी का आलम यह है कि उनके घर बेटी का जन्म होने से वह खुशी नहीं मना पाते। उनके सामने संकट होता है कि बालिकाओं को पढ़ाएंगे कैसे। बड़ी होंगी तो उनका विवाह कैसे होगा। कन्या सुमंगला योजना से उनकी यह सारी दिक्कतें खत्म हो जाएंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का के कार्यक्रम को आगे बढ़ाया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसी भी बच्चे के लिए शुरू के 1000 दिन काफी महत्वपूर्ण होते हैं। उनके जीवन की आधारशिला इसी दिनों में रखी जाती है। इसलिए जरूरी होता है कि गर्भवती मां स्वस्थ हो। यह योजना किशोरियों को स्वस्थ रखने में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण यशोदा मैया के पास गए थे। यशोदा मैया ने उनका लालन-पालन किया था। देश की वह पहली आंगनवाड़ी महिला हैं। आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को यह भाव रखते हुए बच्चों के प्रति सजगता से अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए।

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को खुद को सौभाग्यशाली समझना चाहिए। इस देश का भविष्य उज्जवल होगा। आप बेहतर कार्य करके देश की नींव रख सकती हैं। आंगनवाड़ी कार्यकत्री अगर इस योजना को सफल बनाती हैं तो प्रदेश की किशोरियों में एनीमिया जैसी गंभीर बीमारी नहीं होगी। उन्होंने कहा सरकार पूरी तरह से सजग है। जो लोग अपना बेहतर काम करते हैं उन्हें उनके उसी क्षेत्र से सम्मान मिलता है।

उन्होंने कहा कि आंगनवाडी कार्यकत्रियों के विभिन्न संगठनों से मेरी बातचीत हुई थी। मैंने उन्हें आश्वासन भी दिया था। इसी के तहत मैं यह कह सकता हूं कि सरकार उनका पूरा ध्यान रखेगी। लेकिन उन्हें भी अपने दायित्व का निर्वहन ठीक से करना होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय डेढ़ हजार रुपये बढ़ाये जा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने मिनी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का 1250 और सहायिकाओं का 750 रुपये बढ़ाने की घोषणा की।

इस अवसर पर यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडे, बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार अनुपमा जायसवाल, मुख्य सचिव डॉ अनूप चंद्र पांडे, अपर मुख्य सचिव सूचना एवं पर्यटन अवनीश अवस्थी, प्रमुख सचिव मोनिका एस गर्ग समेत अन्य महत्वपूर्ण लोग उपस्थित रहे।


Conclusion:रिपोर्ट-दिलीप शुक्ला, 9450663213
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.