लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बेटियों की सुरक्षा के नाम पर प्रदेश सरकार का दावा खोखला साबित हो रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के विभिन्न जनपदों में लगातार दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिसे रोक पाने में सरकार पूरी तरह से असफल साबित हो रही है.
बीजेपी नेताओं पर दबंगई का आरोप
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के राज में जनता पर चारों तरफ से मार पड़ रही है. महंगाई की मार से हर व्यक्ति परेशान है. व्यापारी लूट रहे हैं. किसान जान गंवा रहे हैं, लेकिन भाजपा नेताओं की दबंगई का कोई इलाज नहीं है. उन्हें मनमानी की छूट मिली हुई है. अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश के बस्ती जनपद में दलित बच्ची का अपहरण और रेप के बाद हत्या की घटना ने मानवता को शर्मसार कर दिया. आएदिन होने वाली इन घटनाओं पर सरकार का असंवेदनशील रवैया निंदनीय है.
'अपराधों के पीछे अपराधियों को सत्ता का संरक्षण'
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में लगातार जिस तरह से अपराध बढ़ रहे हैं इसके पीछे अपराधियों को सरकार संरक्षण दे रही हैं. यही कारण है कि भाजपा के नेता बेलगाम हो गए हैं. औरैया में मौरंग मंडी में चेकिंग के दौरान एसडीएम रमेश यादव पर स्थानीय भाजपा नेता के भाई ने अपने साथियों के साथ जानलेवा हमला किया. कई भाजपा नेता अवैध शराब, देह व्यापार और दूसरी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाए जा रहे हैं और सत्ता में बैठे नेता इन्हें बचाने का काम कर रहे हैं.
योगी सरकार पर लगातार हमला
बताते चलें कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लगातार प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साध रहे हैं. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री का कहना है कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण देश की जनता में आक्रोश है और 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता परिवर्तन करेगी.