कन्नौज: जिले में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. स्वास्थ्य विभाग ने ‘कसौटी जिंदगी की' जैसे चर्चित सीरियल में काम कर चुके छिबरामऊ के मोहल्ला चिपट्टी निवासी करन अरोरा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव होने की बात कह दी, जिसके बाद पूरे इलाके को सैनिटाइज कर सील कर दिया गया. हालांकि कुछ ही घंटे बाद उनकी कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव आने की खबर भी सामने आ गई.
दरअसल, करन अरोरा मुम्बई में रहकर टीवी सीरियलों में काम करते हैं. वह लॉकडाउन-5 के दौरान चार जून को मुंबई से लखनऊ हवाई यात्रा कर पहुंचे और वहां से टैक्सी के जरिए छिबरामऊ के मोहल्ला चिपट्टी स्थित अपने घर पहुंचे थे. उनके घर पहुंचने पर स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा था. शनिवार को प्राप्त रिपोर्ट में करन अरोरा को कोविड-19 संक्रमित बताया गया.
अभिनेता करन अरोरा की कोरोना जांच रिपोर्ट आई निगेटिव
एक्टर के संक्रमित होने की खबर के बाद एहतियातन पूरे इलाके को सैनिटाइज कर बल्लियों से सील कर दिया गया, लेकिन कुछ ही घंटों बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि करन की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं बल्कि निगेटिव आई है. लिहाजा प्रशासन ने सील इलाके की बेरिकेडिंग हटाकर सामान्य आवाजाही को बहाल कर दिया. हालांकि इस दौरान इलाकाई लोगों में असमंजस की स्थिति बनी रही. वहीं इस बड़ी लापरवाही से स्वास्थ्य विभाग की किरकरी हुई है.