मिर्जापुर: कछवा थाना क्षेत्र में एक महिला को छेड़खानी का विरोध करना भारी पड़ गया. पड़ोस में रहने वाले युवक ने महिला पर एसिड अटैक कर दिया. गंभीर अवस्था में महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
क्या हैं पीड़ित महिला के आरोप
- बाथरूम जाते हुए पीछे से उसके ऊपर ज्वलनशील पदार्थ से हमला किया गया.
- पड़ोस में रहने वाला युवक पिछले कई महीनों से उसके घर की बेटियों के नाम चिठ्ठी लिख कर फेंकता था.
- इसके साथ ही बाथरूम में ताकझांक भी करता था, जिसको लेकर कई बार उसे समझाया गया.
- जब वह नहीं माना तो पीड़ित महिला के पति ने उसकी पिटाई कर दी.
- इस बात से गुस्साए युवक ने महिला के ऊपर तेजाब से हमला कर दिया.
- फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.