ETV Bharat / briefs

अयोध्या: अवध विवि के सूचना विभाग के वैज्ञानिक सहित 59 कोरोना पाॅजिटिव मिले

अयोध्या में मंगलवार को एक साथ 59 कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिसमें अवध विश्वविद्यालय सूचना विभाग के वैज्ञानिक भी शामिल हैं. रविवार को बीएड प्रवेश परीक्षा के प्रथम पाली में इस वैज्ञानिक की ड्यूटी लगाई गई थी.

अवध विश्वविद्यालय.
अवध विश्वविद्यालय.
author img

By

Published : Aug 11, 2020, 12:21 PM IST

Updated : Aug 19, 2020, 1:47 PM IST

अयोध्या: रामनगरी में कोरोना का कहर तेजी से फैल रहा है. अयोध्या में मंगलवार को एक साथ 59 कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिसमें अवध विश्वविद्यालय सूचना विभाग के वैज्ञानिक भी शामिल हैं. गत रविवार को बीएड प्रवेश परीक्षा के प्रथम पाली में इस वैज्ञानिक की ड्यूटी लगाई गई थी. सभी संक्रमितों को इलाज के लिए कोविड अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

यहां मिले संक्रमित

अयोध्या में लगातार कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में वृद्धि हो रही है. अब तक कुल 1620 कोरोना संक्रमण के मामले पाए जा चुके हैं, जिसमें एक्टिव केस की संख्या 555 है. 10 अगस्त को देर शाम जारी हेल्थ बुलेटिन में विश्वविद्यालय की सूचना विभाग के वैज्ञानिक की कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि की गई. इसके अलावा अयोध्या के कोतवाली नगर, सैदपुर, मवई के मानापुर, पूरा बाजार, भीखी का पुरवा में दो-दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जबकि नगर निगम की लालबाग में 4, मुकेरी टोला में 3, निराला नगर में 3 और नाका बाईपास पर 4 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

इसके अलावा शहर के अवधपुरी कॉलोनी जनौरा, सिविल लाइंस, गुप्तार घाट, देवकाली अंगूरी बाग, चित्रांश पुरम, रामनगर कॉलोनी नाका चुंगी और रिकाबगंज में एक-एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. ग्रामीण क्षेत्रों मिल्कीपुर, बीकापुर, गोसाईगंज, खजुराहट, सोहावल, कुमारगंज और अमानीगंज में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. वहीं नाका क्षेत्र के एक निजी हॉस्पिटल का चिकित्सक संक्रमित पाया गया है. अस्पताल को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है.

B.Ed प्रवेश परीक्षा में तैनात विवि का सूचना वैज्ञानिक कोरोना पाॅजिटिव

गत रविवार को बीएड परीक्षा में अवध विश्वविद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया था. प्रथम पाली में अवध विश्वविद्यालय के सूचना विभाग के वैज्ञानिक की ड्यूटी निरीक्षक के तौर पर लगाई गई थी. 10 अगस्त को उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई. इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन में हड़कंप मच गया है. पूरे परिसर को सैनिटाइज कराया गया. सूचना वैज्ञानिक के संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन किया गया है.

अयोध्या: रामनगरी में कोरोना का कहर तेजी से फैल रहा है. अयोध्या में मंगलवार को एक साथ 59 कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिसमें अवध विश्वविद्यालय सूचना विभाग के वैज्ञानिक भी शामिल हैं. गत रविवार को बीएड प्रवेश परीक्षा के प्रथम पाली में इस वैज्ञानिक की ड्यूटी लगाई गई थी. सभी संक्रमितों को इलाज के लिए कोविड अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

यहां मिले संक्रमित

अयोध्या में लगातार कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में वृद्धि हो रही है. अब तक कुल 1620 कोरोना संक्रमण के मामले पाए जा चुके हैं, जिसमें एक्टिव केस की संख्या 555 है. 10 अगस्त को देर शाम जारी हेल्थ बुलेटिन में विश्वविद्यालय की सूचना विभाग के वैज्ञानिक की कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि की गई. इसके अलावा अयोध्या के कोतवाली नगर, सैदपुर, मवई के मानापुर, पूरा बाजार, भीखी का पुरवा में दो-दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जबकि नगर निगम की लालबाग में 4, मुकेरी टोला में 3, निराला नगर में 3 और नाका बाईपास पर 4 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

इसके अलावा शहर के अवधपुरी कॉलोनी जनौरा, सिविल लाइंस, गुप्तार घाट, देवकाली अंगूरी बाग, चित्रांश पुरम, रामनगर कॉलोनी नाका चुंगी और रिकाबगंज में एक-एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. ग्रामीण क्षेत्रों मिल्कीपुर, बीकापुर, गोसाईगंज, खजुराहट, सोहावल, कुमारगंज और अमानीगंज में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. वहीं नाका क्षेत्र के एक निजी हॉस्पिटल का चिकित्सक संक्रमित पाया गया है. अस्पताल को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है.

B.Ed प्रवेश परीक्षा में तैनात विवि का सूचना वैज्ञानिक कोरोना पाॅजिटिव

गत रविवार को बीएड परीक्षा में अवध विश्वविद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया था. प्रथम पाली में अवध विश्वविद्यालय के सूचना विभाग के वैज्ञानिक की ड्यूटी निरीक्षक के तौर पर लगाई गई थी. 10 अगस्त को उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई. इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन में हड़कंप मच गया है. पूरे परिसर को सैनिटाइज कराया गया. सूचना वैज्ञानिक के संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन किया गया है.

Last Updated : Aug 19, 2020, 1:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.