सुलतानपुर: भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री संतोष सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि सरकारी गौशालाओं में गोवंश की हालत ठीक नहीं है. यहां इलाज और खानपान की सुविधा में बेहद गिरावट दर्ज की जा रही है. उन्होंने सीता कुंड घाट के निकट बनी गौशाला में 50 गोवंश की मौत होने की बात कही.
- मुख्यमंत्री और अधिशासी अधिकारी को दिए ज्ञापन में उन्होंने कहा कि सीताकुंड वार्ड में स्थित वरिष्ठ गौशाला जिसमें नगर पालिका क्षेत्र के आवारा छुट्टा जानवर रखे जाते हैं.
- इस गौशाला को संचालित करने की जिम्मेदारी नगर पालिका को दी गई है.
- इस गौशाला में जानवरों की स्थिति अत्यंत दयनीय है.
- गौशाला के संचालन में लापरवाही व अव्यवस्था के कारण 50 से अधिक जानवर मेरी निजी जानकारी में मर चुके हैं.
- इसके कारण नगर पालिका के सांसद जन सामान्य में सरकार की छवि धूमिल हो रही है.
सुलतानपुर जिले में गौशालाओं की स्थिति बेहद खराब देखी जा रही है. बीते दिनों बल्दीराय तहसील क्षेत्र में बनी गौशाला में डेढ़ सौ से अधिक गायें एक सप्ताह के अंदर किसी संक्रामक रोग की चपेट में आकर मर गई थीं. इसके बाद शासन स्तर से उच्चस्तरीय जांच टीम गठित की गई थी. बताया जाता है कि इसी मामले में तत्कालीन जिलाधिकारी विवेक का यहां से स्थानांतरण कर दिया गया था.