बागपत: गुरुवार को जिले के दोघट थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है. इसमें 25 हजार इनामी का बदमाश धर्मेंद्र गोली लगने से घायल हुआ है. बदमाश पर आरोप है कि वह पुलिस की वर्दी पहनकर लूट की वारदात को अंजाम देता था. घायल बदमाश के ऊपर डकैती, अपहरण, लूट जैसे करीब 22 मुकदमे दर्ज हैं.
कैसे पकड़ा गया बदमाश
थाना छपरौली क्षेत्र में ढाई माह पूर्व विद्युत विभाग के कर्मचारी से लूट की वारदात हुई थी.
घटना के बाद पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी थी.
सीओ अर्जुन को लूट की वारदात में शामिल बदमाश धर्मेंद्र के जंगल में छुपे होने की सूचना मिली थी.
सीओ मौके पर पहुंच गए. बदमाश धर्मेंद्र को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह भागने लगा.
पुलिस ने धर्मेंद्र को पकड़ने के लिए फायरिंग की, जिससे धर्मेंद्र के पैर में गोली लग गई.
पुलिस को मौके से बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल और कारतूस भी बरामद हुए हैं.
बदमाश काफी शातिर किस्म का था. यह पहले भी पुलिस की वर्दी पहनकर वारदातों को अंजाम देता था. इसीलिए उसका नाम दीवान पड़ा. काफी लंबे समय से पुलिस के लिए यह सरदर्द बना हुआ था. यह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. पकड़े गए शातिर बदमाश पर बागपत, गाजियाबाद, हापुड़ और मेरठ जनपद में लूट, हत्या, डकैती, अपहरण के करीब 22 मुकदमे दर्ज हैं.
अर्जुन, सीओ