सोनभद्र : जिले के चोपन थाना क्षेत्र में एक 12 साल का किशोर गायब हो गया है. तीन दिन से गायब किशोर का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. पीड़ित मां का कहना है कि वह गेंहू काटने गई थी, जब शाम को वापस लौटी तो उसका लड़का गायब था. जिसकी काफी खोजबीन किया, लेकिन कही पता नहीं चला. वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्जकर खोजबीन कर रही है.
क्या है पूरा मामला
- चोपन थाना क्षेत्र के 12 साल का किशोर बीते तीन दिन से गायब है.
- काफी खोजबीन के बाद भी किशोर का पता नहीं चल पाया.
- किशोर को अपने से दूर होने पर मां माला देवी का बुरा हाल है.
- ग्राम प्रधान ने बताया कि यह उनके गांव की पहली घटना है, इस संबंध में थाने में लिखित रूप से सूचना दी गई है.
- एएसपी ने जल्द ही गायब किशोर को पता लगाने की बात कही है.
चोपन गांव से तीन दिन पूर्व हरिओम नाम का किशोर गायब हुआ है, जिसके सबंध में परिजनों द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया है. जल्द ही किशोर को खोज लिया जायेगा.
-ओपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र