ETV Bharat / briefs

सोनभद्र : 12 वर्षीय किशोर तीन दिनों से लापता - sonebhdra police

जिले में पिछले तीन दिनों से 12 वर्षीय किशोर लापता है. काफी खोजबीन के बाद भी अभी तक किशोर का पता नहीं चल पाया है. वहीं पुलिस अधिकारी ने जल्द ही लापता किशोर का पता लगाने की बात कही है.

अभी तक नहीं चला लापता किशोर का पता.
author img

By

Published : Apr 19, 2019, 11:35 AM IST

सोनभद्र : जिले के चोपन थाना क्षेत्र में एक 12 साल का किशोर गायब हो गया है. तीन दिन से गायब किशोर का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. पीड़ित मां का कहना है कि वह गेंहू काटने गई थी, जब शाम को वापस लौटी तो उसका लड़का गायब था. जिसकी काफी खोजबीन किया, लेकिन कही पता नहीं चला. वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्जकर खोजबीन कर रही है.

अभी तक नहीं चला लापता किशोर का पता.

क्या है पूरा मामला

  • चोपन थाना क्षेत्र के 12 साल का किशोर बीते तीन दिन से गायब है.
  • काफी खोजबीन के बाद भी किशोर का पता नहीं चल पाया.
  • किशोर को अपने से दूर होने पर मां माला देवी का बुरा हाल है.
  • ग्राम प्रधान ने बताया कि यह उनके गांव की पहली घटना है, इस संबंध में थाने में लिखित रूप से सूचना दी गई है.
  • एएसपी ने जल्द ही गायब किशोर को पता लगाने की बात कही है.

चोपन गांव से तीन दिन पूर्व हरिओम नाम का किशोर गायब हुआ है, जिसके सबंध में परिजनों द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया है. जल्द ही किशोर को खोज लिया जायेगा.

-ओपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र

सोनभद्र : जिले के चोपन थाना क्षेत्र में एक 12 साल का किशोर गायब हो गया है. तीन दिन से गायब किशोर का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. पीड़ित मां का कहना है कि वह गेंहू काटने गई थी, जब शाम को वापस लौटी तो उसका लड़का गायब था. जिसकी काफी खोजबीन किया, लेकिन कही पता नहीं चला. वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्जकर खोजबीन कर रही है.

अभी तक नहीं चला लापता किशोर का पता.

क्या है पूरा मामला

  • चोपन थाना क्षेत्र के 12 साल का किशोर बीते तीन दिन से गायब है.
  • काफी खोजबीन के बाद भी किशोर का पता नहीं चल पाया.
  • किशोर को अपने से दूर होने पर मां माला देवी का बुरा हाल है.
  • ग्राम प्रधान ने बताया कि यह उनके गांव की पहली घटना है, इस संबंध में थाने में लिखित रूप से सूचना दी गई है.
  • एएसपी ने जल्द ही गायब किशोर को पता लगाने की बात कही है.

चोपन गांव से तीन दिन पूर्व हरिओम नाम का किशोर गायब हुआ है, जिसके सबंध में परिजनों द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया है. जल्द ही किशोर को खोज लिया जायेगा.

-ओपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र

नोट-खबर Ftp से UP_Sonbhadra_Ck Mishra_Missing_18.04.2019 के फोल्डर से भेजा गया है।


Slug -  UP_Sonbhadra_Ck Mishra_Missing_18.04.2019
Report - Chandrakant Mishra/ Sonbhadra
Date - 18.04.2019

Anchor - गेंहू काटने गयी मां घर लौटी तो हुई मायूस घर के पास खेल रहा 12 वर्षीय बालक हुआ गायब तीन बीतने पर भी पुलिस नही कर रही कोई कार्रवाई।

 मामला सोनभद्र में चोपन इलाके के चोपन गांव के यादव बस्ती में रहने वाले एक 12 वर्षीय बालक हरिओम के गायब होने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। तीन से गायब  बालक का कोई पता नही चलने से मां बेहाल है की उसके आंखों का तारा न जाने कहा होगा। पीड़ित मां का कहना है कि वह गेंहू काटने गयी थी जब शाम को लौटी तो उसका लड़का गायब था जिसकी काफी खोजबीन किया लेकिन कही पता नही चला जबकि ग्राम प्रधान का कहना है कि गांव में इस तरह की पहली घटना है पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया गया है वही पुलिस का कहना है कि परिजनों द्वारा 12 वर्षीय बालक के गयाब होने की शिकायत दी गयी है जिसके सम्बन्ध में  मुकदमा दर्ज कर खोजबीन किया जा रहा है। 

Vo 1 - सोनभद्र में चोपन थाना इलाके के चोपन गांव से तीन दिन से गायब 12 वर्षीय बालक कोई पता नही चल रहा है। जिस कारण उसके घर वाले के साथ पूरा गांव परेशान है। 12 वर्षीय हरिओम पुत्र कमलेश कुमार जो कक्षा 4 में पढ़ता है 3 दिन पूर्व जब रात तक घर नहीं आया तो घर वाले आस-पड़ोस खोजने लगे और रिश्तेदारों को भी फ़ोन कर जानकारी ली गईं लेकिन लड़के की अपने यहां न होने की बात सभी ने कहा। लड़के को अपने से दूर होने पर माँ माला देवी का बुरा हाल है। रो-रो कर पूरा दिन चिंता में डूबी हुई माँ बस यह कहती हुई फिर रही है कि मेरा लाडला जल्द से जल्द वापस अपनी माँ के पास आ जाए। 

Vo 2 - गायब बालक की मां का कहना है कि वह गांव में ही गेंहू काटने गयी थी जब वह शाम को लौटी तो हरिओम घर पर नही था आसपास में पता किया लेकिन वह नही मिला । हरिओम को पूरी रात खोजा गया यहां तक कि रिश्तेदारी में भी उसका पता नही चल सका। पुलिस के पास गयी तो कहा गया कि दो दिन और खोज लीजिये फिर आइए तो हम कार्रवाई करेंगे।

Byte - माला देवी (पीड़ित मां)

Vo 3 -  वही ग्राम प्रधान का कहना है कि घर वाले ने बताया है यह हमारे गांव की पहली घटना है  इस सम्बंध में थाने में लिखित रूप से सूचना दी गयी है। 

 Byte - विष्णु कान्त मौर्य (ग्राम प्रधान चोपन , सोनभद्र)

Vo 3 - इस सम्बंध में  पुलिस का कहना है कि चोपन गांव से तीन दिन पूर्व हरिओम नाम का बालक गायब हुआ है जिसके सम्बन्ध में परिजनों द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया है औए जल्द ही बालक को खोज लिया जायेगा। 

Byte - ओपी सिंह (अपर पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र)




चन्द्रकान्त मिश्रा
सोनभद्र
मो0 9450323031
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.